हम सभी को देश की एकता और अखण्डता के लिए एक होकर प्रयास करना चाहिए
- Anya KhabrenHAMIRPUR
- October 28, 2022
- No Comment
- 198
आज दिनांक 28 अक्तूबर 2022
केन्द्रीय विद्यालय हमीरपुर में राष्ट्रीय एकता पर्व (Rashtriya Ekta Parv) एवं कला उत्सव (Kala Utsav) 2022-23 का शुभारम्भ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में श्री जीतेन्द्र सांजटा, अतिरिक्त उपायुक्त, जिला हमीरपुर ने माँ सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया।
मुख्य अतिथि श्री जीतेन्द्र सांजटा, अतिरिक्त उपायुक्त, जिला हमीरपुर ने अपने संबोधन में देश की विविधता पर प्रकाश डाला और बताया कि केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा आयोजित किए जाने वाले इस तरह के कार्यक्रमों से देश की भावी पीढ़ी अवगत होगी और हमारी इस अखण्ड धरोहर को संजोकर रख पाएगी | उन्होंने आह्वान किया कि हम सभी को देश की एकता और अखण्डता के लिए एक होकर प्रयास करें | साथ ही सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की |
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सुनील चौहान ने मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों व प्रतिभागियों का स्वागत किया। प्राचार्य ने अपने स्वागत भाषण में राष्ट्रीय एकता पर्व एवं कला उत्सव की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि दो दिवसीय इस समारोह में बंगाणा संकुल के 06 विद्यालयों के कुल 210 प्रतिभागी समूह नृत्य,समूहगान,एकल अभिनय, शास्त्रीय गायन,शास्त्रीय वादन के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे साथ ही खिलौना बनाना व चित्रकला प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएँगी जिनके माध्यम से केरल राज्य की विविध संस्कृति खास तौर पर जनजातीय संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी |