
13वीं जिला रोप स्कीपिंग प्रतियोगिता सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल शिवाला भाईया में संपन्न हुई
- Aap ke LiyeSports
- December 4, 2022
- No Comment
- 244
13 वीं जिला रोप स्कीपिंग प्रतियोगिता सम्पन ।
अमृतसर,( राहुल सोनी )
प्रतियोगिता में लगभग 100 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता में लड़कों के वर्ग में भवंस एसएस स्कूल प्रथम, श्री राम आश्रम पब्लिक स्कूल द्वितीय व श्री गुरु हरकृष्ण स्कूल बसंत एवेन्यू तृतीय स्थान पर रहे।
लड़कियों के वर्ग में श्री गुरु हरकृष्ण स्कूल प्रथम, डीएवी इंटरनेशनल स्कूल दूसरे व भवन एसएस तीसरे स्थान पर रहे ।
इस अवसर पर ऑल इंडिया रोप स्कीपिंग एसोसिएशन की अध्यक्षा श्रीमती वर्षा बाबा, पंजाब रोप स्किपिंग एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ संजय महाजन, जिला रोप स्कीपिंग एसोसिएशन के चेयरमैन बलविंदर सिंह, अध्यक्ष जोडा सिंगा, ईश देवगण, संदीप कल्याण , सुमित अग्रवाल, मीनू कालिया, निशांत , दानिश, जतिन इत्यादि उपस्थित थे।