21 लाख लीटर पानी, डैम खाली, साहिब सस्पेंड
- Aap ke LiyeHindi News
- June 1, 2023
- No Comment
- 252
“सत्ता भ्रष्ट हो जाती है और पूर्ण शक्ति पूरी तरह से भ्रष्ट हो जाती है” यह विचार मश्हूर दार्शनिक लॉर्ड एकटन के थे, पर इन्हें चरितार्थ किया है फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास और जल संसाधन विभाग एसडीओ आरएल धीवर ने. दोनों अधिकारों को सस्पेंड कर दिया गया है.
मोबाइल गिरने पर लाखों लीटर पानी बर्बाद करने वाले दोनों अधिकारियों ने बड़ी कार्यबाई करते हुए जल संसाधन विभाग ने दोनों पर 53092 रुपए की रिकवरी का नोटिस जारी किया है.
जैसे कि ज्ञात रहे कि कांकेर जिले के परलकोट में जलाशय में मोबाइल गिरने पर लाखों लीटर का पानी बर्बाद कर दिया था.
अधिकारी ने अपना मोबाइल बाहर निकलने के लिए जलाशय को खाली करने के आदेश दिए थे. पानी की बर्बादी हो रही है इस बात की चिंता किए बिना जलाशय को खाली कर दिया गया था.
चार दिन तक लगातार अधिकारी का मोबाइल फोन ढूँढा गया और इसके लिए गोताखोरों की भी मदद ली गई. जब इसमे भी कोई कामयाबी नहीं मिली तब हाई पावर पंप लगवाकर जलाशय का पानी खाली करा दिया था जिसमें करीब संग्रहित किया गया 21 लाख लीटर पानी बहा दिया गया था.
Picture is used for reference only, no commercial use,