इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत 28,249 महिलाओं को जारी की गई 1500 रुपये की राशि
- Aap ke LiyeHEADLINESHIMACHALHindi NewsPOLITICS
- September 8, 2024
- No Comment
- 325
इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत 28,249 महिलाओं को जारी की गई 1500 रुपये की राशि
28,249 Women Receive ₹1,500 Under Indira Gandhi Pyari Behna Sukh Samman Nidhi Yojana
हिमाचल प्रदेश सरकार की इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के अंतर्गत अब तक 28,249 महिलाओं को 1500 रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है। इस योजना के तहत कुल 7,88,784 महिलाओं ने आवेदन किया था, जिनमें से 2,384 आवेदनों को पात्रता न होने के कारण अस्वीकार कर दिया गया। योजना के तहत एक परिवार से केवल एक ही महिला को इसका लाभ मिल सकेगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में 22.84 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसका उद्देश्य महिलाओं का सशक्तिकरण करना है।
विपक्ष ने उठाए सवाल विधायक सुखराम चौधरी और राकेश जम्वाल ने योजना के क्रियान्वयन पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले सभी महिलाओं को इस योजना का लाभ देने का वादा किया था, लेकिन अब शर्तें लगा दी गई हैं। जम्वाल ने कहा कि उनके क्षेत्र से 10,000 महिलाओं ने आवेदन किया है और वे जानना चाहती हैं कि उन्हें 1500 रुपये कब मिलेंगे।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन में भी वृद्धि शांडिल ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त कर रही 2,45,881 महिलाओं को दी जा रही पेंशन को 1200 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को सरकार के अच्छे कार्यों की सराहना भी करनी चाहिए, क्योंकि यह योजना महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।