
नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन में 36वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन
- Aap ke Liye
- January 25, 2025
- No Comment
- 16
झाकड़ी: 25 जनवरी, 2025
नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन में 36वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन सुरक्षा विभाग, एनजेएचपीएस द्वारा 20 जनवरी, 2025 से किया गया । राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2025 का थीम ‘सड़क सुरक्षा नायक बनें’” है | इस सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान विभिन्न गतिविधियाँ जैसे कि कर्मचारियों/अधिकारियों व उनके परिजनो एवं स्कूली बच्चों के लिए प्रशिक्षण कार्यकर्म, फ़न गेम्स का आयोजन किया गया। साथ ही वाहन निरीक्षण के माध्यम से परियोजना के सभी वाहनों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया गया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ परियोजना प्रमुख/कार्यकारी निदेशक श्री मनोज कुमार द्वारा किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में परियोजना प्रमुख ने ट्रेफिक नियमों का पालन करने व हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग की आवश्यकता पर ज़ोर देते हुए सड़क सुरक्षा से संबन्धित ज्ञान सांझा किया।
रिपोर्ट के अनुसार भारत में हर साल 1.50 लाख से अधिक लोग सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गँवाते है। नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन द्वारा आयोजित यह जागरूकता कार्यक्रम इन्ही आंकड़ों को कम करने की दिशा में एक प्रयास है।
इस सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान सभी से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने का अनुरोध किया गया और साथ ही साथ घर-परिवार और समाज को भी जागरूक करने की हिदायत दी गयी ।
36th Road Safety Week Organized at Nathpa Jhakri Hydro Power Station
#RoadSafetyWeek #NathpaJhakri #HydroPower #SafetyFirst