6 माह से लापता विनोद का नहीं मिला सुराग

6 माह से लापता विनोद का नहीं मिला सुराग

खोजबीन में जुटी पुलिस के हाथ खाली

मंडी 8 सितंबर।

जिले के जोगिंदरनगर उपमंडल के गांव चौंतड़ा भटेड़ से 6 महीने से लापता विनोद कुमार का अभी तक भी कोई सुराग ने मिलने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा हुआ है। पेशे से ड्राईवर  विनोद कुमार बीते करीब 6 माह पहले पठानकोट से लापता हो गया था। खोजबीन में जुटी पुलिस के हाथ भी अभी तक खाली हैं। बेटे के इंतजार में गांव भटेड़, डा0 सैंथल, तहसील जोगिंद्रनगर के रहने वाले बजुर्ग माता-पिता अब टूट चके हैं। कई महीनों से रो रही पत्नि बनीता और दो बच्चे अब गुमशुम हैं। विनोद के पिता विधि सिंह ने बताया कि उनका बेटा बीते 8 फरवरी 2023 को घर से यह कह कर गया था कि वह ड्राइविंग का काम करने के लिए पठानकोट जा रहा है, जो आजतक नहीं लौटा है, और न ही मोबाईल पर संपर्क हो पा रहा है।

 

गुमशुदा विनोद की पत्नि बनीता का कहना है कि घर से जाने के बाद 9 मार्च तक उनसे मोबाईल में बात होती रही, लेकिन उसके बाद मोबाईल एकाएक स्विच ऑफ हो गया। इस दौरान उन्होंने अपने स्तर पर कई जगह ढूंढने का प्रयास किया लेकिन हर तरफ से मिली मायूसी के बाद बीते जून माह में आखिरकार पुलिस चौकी चौंतड़ा में मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस ने तलाश करने के हरसंभव प्रयास करने का भरोसा दिया था लेकिन विनोद को ढूंढ निकालने में पुलिस को अभी तक सफलता नहीं मिली है। पति के अचानक गुम हो जाने से बनीता पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। असहाय हो चुकी बनीता को यही चिंता सता रही है कि अब वह दो बच्चों व बजुर्ग सास ससुर के पालन पोषण की जिम्मेवारी कैसे निभा पाएगी। इस मामले में थाना प्रभारी जोगिंद्रनगर निर्मल सिंह ने बताया कि गुमशुदा विनोद की तलाश की जा रही है और इसके बारे में सभी थानों को भी सूचित किया गया है।

Related post

कुलदीप सिंह धालीवाल ने प्रेस क्लब के अधिकारियों को दिए नियुक्ति पत्र

कुलदीप सिंह धालीवाल ने प्रेस क्लब के अधिकारियों को…

अमृतसर , ( राहुल सोनी )   अमृतसर प्रेस क्लब के पदाधिकारीयों की एक बैठक न्यू अमृतसर स्थित प्रेस क्लब के…
एक साथ चुनाव भारत के लोकतंत्र के लिए हानिकारक क्यों?

एक साथ चुनाव भारत के लोकतंत्र के लिए हानिकारक…

डॉo सत्यवान सौरभ,   एक साथ चुनावों से देश की संघवाद को चुनौती मिलने की भी आशंका है। एक साथ चुनाव…
अमृतसर वीडियो जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा परमिंदर सिंह भंडाल से की गई मीटिंग

अमृतसर वीडियो जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा परमिंदर सिंह भंडाल से…

राहुल सोनी : अमृतसर वीडियो जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा आज डीपीसी परमिंदर सिंह भंडाल से मिलकर मीटिंग की गई जिसमें कैमरामैन को…

Leave a Reply

Your email address will not be published.