8 करोड़ 77 लाख से होगा दो संपर्क सड़कों का निर्माण, अधूरे पड़े कार्य अब पकड़ेंगे तेजी:  राजेंद्र राणा 

हमीरपुर, 2 अप्रैल:

सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पुराने बमसन क्षेत्र में 8 करोड़ 77 लाख से होगा दो संपर्क सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इनमें चार करोड़ 66 लाख की लागत से तपालधार से बजाहर  वाया पटियाल बस्ती लिंक रोड का निर्माण किया जाएगा जबकि दूसरी संपर्क सड़क सेनुआं दी थाती से निचला और मंझला भेरड़ा तक चार करोड़ 11 लाख की लागत से निर्मित की जाएगी। इससे इलाका वासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो जाएगी। यह जानकारी विधायक राजेंद्र राणा ने आज यहां दी।

उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों में रोड़े अटकाये जाते रहे। वीरभद्र सरकार के कार्यकाल में सुजानपुर के टाउन हाल सहित जिन निर्माण कार्यों के लिए बजट स्वीकृत किया गया था, उन्हें भी भाजपा सरकार ने ठंडे बस्ते में डाले रखा । लेकिन अब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सुजानपुर हलके में विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सुजानपुर में अब टाउन हॉल का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। आधुनिक सुविधाओं से सज्जित बस अड्डे का निर्माण भी किया जाएगा। सुजानपुर में अस्पताल की क्षमता बढ़ाकर सो बैड करने का एलान मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू कर चुके हैं और यह अस्पताल सभी उपकरणों और सुविधाओं से सज्जित होगा जिससे इलाका वासियों को घर के नजदीक बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी।
राजेंद्र राणा ने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित करना उनके एकमात्र लक्ष्य है और अब यहां विकास कार्यों को युद्ध स्तर पर अमलीजामा पहनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों का नेटवर्क और सुदृढ़ किया जाएगा।

Related post

बीमा सखी योजना: ग्रामीण महिलाओं को बनायेगी सशक्त

बीमा सखी योजना: ग्रामीण महिलाओं को बनायेगी सशक्त

भारत के प्रधानमंत्री 9 दिसम्बर 2024 को पानीपत से महिलाओं के लिए ‘बीमा सखी’ योजना शुरू की है। उल्लेखनीय है कि…
Himachal Leads in Natural Farming with Record MSP for Wheat and Maize

Himachal Leads in Natural Farming with Record MSP for…

Dharamshala(Arvind Sharma) 08 December  In a press conference on Sunday, Agriculture Minister Prof. Chandra Kumar announced significant strides in promoting natural…
शिमला में सीजन की पहली बर्फबारी, पर्यटकों और स्थानीय लोगों में उत्साह

शिमला में सीजन की पहली बर्फबारी, पर्यटकों और स्थानीय…

https://youtube.com/shorts/Uw0aQUX2o1I?si=uxIGKSmOZDP7SH3V   शिमला में सीजन की पहली बर्फबारी, पर्यटकों और स्थानीय लोगों में उत्साह शिमला ने इस सीजन की पहली बर्फबारी…

Leave a Reply

Your email address will not be published.