9000 नशे के रूप में प्रयोग की जाने वाली गोलियों समेत महिला गिरफ्तार
- Anya KhabrenCrime/MishappeningHindi NewsPUNJAB
- December 14, 2022
- No Comment
- 274
दिनेश मित्तल
डेराबस्सी 14 दिसंबर
पंजाब में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत डेराबस्सी पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कुल 9000 नशीली गोलियां बरामद की हैं। आरोपी की पहचान सावित्री पुत्री लाला राम निवासी गुलरिया खादर, मुरादाबाद, रामपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एएसपी दर्पण अहलूवालिया ने बताया कि डेराबस्सी थाना प्रभारी जसकंवल सिंह सेखों के नेतृत्व में टीम ने डेराबस्सी बस स्टैंड पर नाकाबंदी की तो कंधे पर बैग लटकाए एक महिला पुलिस पार्टी को देखकर डर गई और पीछे मुड़ने लगी। पुलिस ने रोककर बैग की तलाशी ली तो 45 प्रतिबंधित बाक्स में 9000 नशीली गोलियां मिलीं। उसे गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
एएसपी दर्पण अहलूवालिया ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जा रहा है। फिलहाल यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आरोपी नशे की गोलियां कहां से लाई और किसे सप्लाई करने जा रही थी।
डेराबस्सी – आरोपी महिला को नशीली गोलियों समेत पेश करते पुलिस अधिकारी