पंजाब डाक परिमंडल द्वारा “आई.टी. 2.0 के लिए तैयारी” विषय पर कार्यशाला का आयोजन

0
11

अमृतसर, राहुल सोनी
पंजाब डाक परिमंडल ने अमृतसर में “आई.टी. 2.0 के लिए तैयारी” पर एक कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व श्री सुब्रत दास, सदस्य (प्रौद्योगिकी), डाक सेवा बोर्ड, डाक विभाग, संचार मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया गया। आई.टी. आधुनिकीकरण परियोजना 2.0 डाक विभाग की एक व्यापक डिजिटल परिवर्तन पहल है, जिसका उद्देश्य संचालन क्षमता, सेवा वितरण और वित्तीय समावेशन को सुदृढ़ करना है।
इस कार्यशाला में विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई, जिसमें आई.टी. रोलआउट की समझ, प्रभावी रणनीतियों का विकास, और उन्हें विभिन्न उद्देश्यों जैसे कि रोलआउट की तैयारी, आधारभूत संरचना की तत्परता, क्षमता निर्माण आदि के लिए उपयोग करने पर विचार किया गया। संपूर्ण कार्यशाला प्रतिभागियों के लिए एक मूल्यवान सीखने का अनुभव रही, जिससे उन्हें इस परिवर्तन प्रक्रिया को प्रभावी ढंग से अपनाने हेतु आवश्यक ज्ञान और कौशल प्राप्त हुआ।
इस कार्यशाला में डाक निदेशालय की टीम, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर पोस्टल टेक्नोलॉजी (CEPT) के अधिकारी तथा 08 डाक परिमंडलों — गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, केरल, मध्य प्रदेश, पंजाब और उत्तर प्रदेश से चीफ पोस्टमास्टर जनरल, पोस्टमास्टर जनरल व निदेशक डाक सेवाएं उपस्थित रहे। विनोद कुमार वर्मा, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, पंजाब परिमंडल ने बताया कि आई.टी. 2.0 परियोजना को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। पहले चरण में चंडीगढ़ प्रधान डाकघर और जालंधर सिटी प्रधान डाकघर के अंतर्गत डाकघरों को इस योजना में शामिल किया जाएगा।
इस कार्यक्रम की सभी प्रतिभागियों और हितधारकों द्वारा सराहना की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here