श्री गुरु नानक देव जी का 555 वा प्रकाशोत्सव मनाने के लिए 763 यात्रियों का जत्था पाकिस्तान के लिए हुआ रवाना।
- Dharam/AasthaHindi News
- November 14, 2024
- No Comment
- 166
अमृतसर,14 नवम्बर ( राहुल सोनी )
सिख धर्म के संस्थापक व प्रथम गुरु गुरु नानक देव जी का 555 वा प्रकाशोत्सव मनाने के लिए 763 श्रद्धालुयो का जत्था अटारी बार्डर द्वारा पाकिस्तान के लिए रवाना हुआ। जत्था पाकिस्तान में स्थित विभिन्न सिख गुरूधामो की 10 दिन की यात्रा करने के बाद 23 नवम्बर को स्वदेश लौट आएगा।
जत्थे का नेतृत्व शिरोमणि कमेटी के सदस्य स. गुरनाम सिंह जसल कर रहे हैं जबकि शिरोमणि कमेटी की सदस्य बीबी शरणजीत कौर जत्थे की उप नेता होगी। शिरोमणि कमेटी के सचिव सरदार प्रताप सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं का जत्था 15 नवंबर को गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब में प्रकाश गुरुपर्व समारोहों में शामिल होगा।
जत्था 16 नवंबर को गुरुद्वारा श्री ननकाना साहब से रवाना होकर गुरुद्वारा श्री सच्चा सौदा, 17 नवम्बर को गुरुद्वारा श्री पंजा साहब हसन अबदाल, 18 नवम्बर को गुरुद्वारा करतारपुर साहब नारोवल इत्यादि गुरुधमो मे नतमस्तक होकर 23 नवम्बर को स्वदेश लौट आएगा। उन्होंने कहा 2244 तीर्थ यात्रियों के पासपोर्ट दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग को भेजे गए थे जिनमें से दूतावास ने मात्र 763 श्रद्धालुओं को वीजा जारी किया ।
उन्होंने कहा कि दूतावास की ओर से 1481तीर्थ श्रद्धालुओं का वीजा रदद कर दिया गया । उन्होंने कहा इतनी बड़ी संख्या में सिख तीर्थ यात्रियों का वीजा रदद किया जाना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।
जत्थे में गए तीर्थ यात्रियों में बहुत खुशी व उत्साह था। जत्थे में गए कई श्रद्धालुओं ने कहा सरकार को चाहिए गुरुद्वारा साहिबो के दर्शनों के लिए जारी वीजे की शर्त को समाप्त कर देना चाहिए। जयकारो की गूंज में जत्था रवाना हुआ।