अमृतसर नगर निगम में आम आदमी पार्टी हुई मजबूत, 4 आजाद पार्षद पार्टी में शामिल
- Anya KhabrenHindi News
- January 5, 2025
- No Comment
- 28
आप पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा और कैबिनेट मंत्री कुलदीप धालीवाल ने पार्टी में कराया शामिल
अमृतसर,5 जनवरी ( राहुल सोनी ) अमृतसर नगर निगम में आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ी मजबूती मिली है। रविवार को यहां के चार आजाद पार्षद आप में शामिल हो गए। चारों पार्षदों ने आप के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी का दामन थामा। वार्ड नंबर-32 से स्वतंत्र पार्षद जगमीत सिंह घुल्ली, वार्ड नंबर – 85 के पार्षद नताशा गिल, वार्ड नंबर- 70 के पार्षद विजय कुमार भगत पुत्र स्वर्गीय श्री कश्मीरी लाल भगत और वार्ड नंबर- 4 के पार्षद मनदीप सिंह औजला आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। पार्टी के पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा व कैबिनेट मंत्री कुलदीप धालीवाल ने पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष अमनशेर सिंह शैरी कलसी, विधायक इंदरबीर सिंह निज्जर और पार्टी के वरिष्ठ नेता दीपक बाली एवं डॉ सनी आहलूवालिया की मौजूदगी में सभी पार्षदों औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल कराया और उनका आप परिवार में स्वागत किया।
सभी पार्षदों ने कहा कि आम आदमी पार्टी की जन-समर्थक नीतियां और पंजाब में आप सरकार पार्टी के कार्यों से प्रभावित होकर उन्होंने आप में शामिल होने का फैसला किया है। वहीं पार्टी नेतृत्व ने उन्हें आश्वासन दिया कि पार्टी में सभी को उचित सम्मान दिया जाएगा।
इस मौके पर आम आदमी पार्टी के अमृतसर के जिला अध्यक्ष (ग्रामीण) बलजिंदर सिंह ढिल्लों, शहरी अध्यक्ष मुनीश अग्रवाल, पार्षद जतिंदर सिंह मोती भाटिया, अजीत सिंह बिट्टू और अमीर सिंह घुल्ली भी मौजूद रहें।