एजीए को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लेकर जाएंगे — विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह
- Aap ke LiyeHindi News
- April 26, 2023
- No Comment
- 274
अमृतसर, ( राहुल सोनी )
आम आदमी पार्टी के विधायक डॉ. कुंवर विजय प्रताप सिंह ने कहा है कि अमृतसर गेमज एसोसिएशन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लेकर जाएंगे ताकि अमृतसर के गांधी मैदान में अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैच करवाए जा सके। डॉ कुंवर विजय प्रताप सिंह पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा करवाई गई राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में अमृतसर गेमज एसोसिएशन की टीम के खिलाड़ियों द्वारा विजेता होने पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा एजीए के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता पर विजयी हासल कर अमृतसर का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच रोपड व अमृतसर की टीमों के बीच हुआ था। जिसे एजीए की टीम के खिलाड़ीयो ने जीत कर प्रतियोगिता पर कब्जा किया। डा.कुंवर विजय प्रताप सिंह ने विजेता खिलाड़ियों व अमृतसर गेमज एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने विजेता टीम के 15 खिलाड़ियों को प्रत्येक खिलाडी को नौ हजार रुपए व ट्राफी देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर एजीए के सचिव व एडीसी सिमरदीप सिंह , राजा सोढ़ी, क्रिकेटर कोच राजकुमार शर्मा , टी एस राजा, शुक्रात कालड़ा सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।