खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को मोगा जिले में गिरफ्तार कर लिया गया है.
- Aap ke LiyeHindi News
- April 23, 2023
- No Comment
- 250
आज सुबह खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को मोगा जिले में गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि बह मोगा में है और सुबह पुलिस ने उसको गिरफतार कर लिया है.
कुछ दिन पहले ही अमृतपाल के साथी पप्पलप्रीत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस ने 15 अप्रैल को अमृतपाल के दूसरे साथी जोगा सिंह को फतेहगढ़ साहिब जिले से पकड़ा गया था. अमृतपाल लगातार पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को चकमा दे रहा था. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अमृतपाल को पकड़ने का ऑपरेशन जॉइंट रहा है. काउंटर इंटेलिजेंस और पंजाब पुलिस की टीम ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है. पुलिस सूत्रों की मानें तो सारी तैयारियां की जा चुकी है. कुछ ही देर में अमृतपाल को असम लेकर जाया जाएगा. दरअसल, माना जा रहा है कि पंजाब के जेल में अमृतपाल को रखे जाने के दौरान अमृतपाल अपना नेटवर्क बढ़ा सकता है. इसलिए उसे गैर हिंदी प्रदेश असम के जेल में रखा जाएगा.
Leader of ‘Waris Punjab De’ Arrested in Joint Operation and Transferred to Assam’s Dibrugarh Jail! This morning, Khalistan supporter Amritpal Singh was arrested in Moga district after the police received information of his whereabouts.
Just a few days ago, his associate Pappalpreet Singh was also apprehended by the police, and on April 15th, Joga Singh, another accomplice of Amritpal Singh, was caught in the Fatehgarh Sahib district. Amritpal Singh had been evading law enforcement agencies and causing disturbances, leading to a joint operation to capture him by the Counter Intelligence and Punjab Police teams.
According to police sources, all necessary preparations had been made, and he will soon be taken to Assam, where he will be incarcerated in a jail outside of his network’s influence. It is believed that his network may grow stronger if he is kept in a Punjab jail, hence the decision to transfer him to an out-of-state facility.