भगोड़े अमृतपाल सिंह की पत्नी को इमीग्रेशन अधिकारियों ने अमृतसर एयरपोर्ट पर रोका, लंदन भागने की फिराक में थी ।
- Aap ke LiyeHindi News
- April 20, 2023
- No Comment
- 233
अमृतसर , (कुमार सोनी )
वारिस पंजाब के प्रमुख व खालिस्तान समर्थक भगोड़े अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को वीरवार को अमृतसर के गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन अधिकारियों ने रोक लिया है । इमीग्रेशन अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं। किरणदीप कौर सुबह 11:30 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंची थी । वह दोपहर 1:30 बजे की फ्लाइट से लंदन जाने वाली थी । किरणदीप कौर की इसी वर्ष 10 फरवरी को अमृतपाल सिंह से उनके पैतृक गांव जल्लूपुर खेड़ा में शादी हुई थी । किरणदीप कौर ब्रिटेन की सिटीजन है । वह मूलरूप से जालंधर के कुलारा गांव की रहने वाली है। कुछ समय पहले उनका परिवार इंग्लैंड में बस गया था। उनका पति खालिस्तान समर्थक व अलगाववादी भगोड़ा अमृतपाल सिंह गत 18 मार्च से फरार है। उस पर एनएसए के तहत केस दर्ज है। अमृतपाल सिंह के फरार होने के बाद किरणदीप कौर ने कहा था कि वह अमृतपाल सिंह को छोड़कर नहीं जाएगी। अमृतपाल सिंह अभी भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा । पुलिस अमृतपाल सिंह की तलाश में छापेमारी कर उसे ढूंढने में लगी हुई है।