
गुरु नगरी के विकास का संकल्प: मेयर जतिंदर भाटिया को सचिव सुशांत भाटिया ने दी शुभकामनाएं
- Anya KhabrenHindi News
- January 28, 2025
- No Comment
- 151
अमृतसर (राहुल सोनी) – नगर निगम के सचिव सुशांत भाटिया ने नवनियुक्त मेयर जतिंदर सिंह मोती भाटिया और डिप्टी मेयर श्रीमती अनीता रानी को गुलदस्ता भेंट कर शुभकामनाएं दीं। मेयर जतिंदर सिंह मोती भाटिया ने इस सम्मान के लिए सुशांत भाटिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वाहेगुरु ने उन्हें गुरु नगरी की सेवा का जो मौका दिया है, वह इसे पूरी निष्ठा और लगन के साथ निभाएंगे। उन्होंने गुरु नगरी के निवासियों को आश्वासन दिया कि वह दिन-रात मेहनत करके अमृतसर को देश का नंबर वन शहर बनाने का हर संभव प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर डिप्टी मेयर श्रीमती अनीता रानी के बेटे तरनबीर कोंडी, नगर निगम के सहायक आयुक्त विशाल वधावन, एमटीपी नरेंद्र शर्मा, प्रॉपर्टी टैक्स सुपरिंटेंडेंट हरबंस लाल, दिलावर सिंह, राजेश कुमार, इंस्पेक्टर सीता राम, तरसेम सहोता, दानिश शर्मा सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।