मंडी : जर्जर हो चुके भवन में बच्चों के साथ हो सकती है कोई अनहोनी,
- Aap ke LiyeHindi NewsMANDI
- October 15, 2024
- No Comment
- 120
जर्जर हो चुके भवन में बच्चों के साथ हो सकती है कोई अनहोनी
भगवाहन पाठशाला को बिना देरी किए यू ब्लाक में स्थानांतरित करने की मांग,
बीरबल शर्मा
मंडी, 15 अक्तूबर।
देवता कमेटी श्री सायरी देव बाला कामेश्वर ने उपायुक्त मंडी व उपनिदेशक शिक्षा मंडी से आग्रह किया है कि 19 सितंबर को प्रदेश सरकार के शिक्षा सचिव राकेश कंवर द्वारा जारी अधिसूचना जिसमें जर्जर हो चुके उनके भवन में राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला भगवाहन मंडी को चलाया जा रहा है को तत्काल प्रभाव से यू ब्लाक पाठशाला भवन में स्थानांतरित किया जाए , पर अमल किया जाए।
गौरतलब है कि यह पाठशाला दशकों से किराए के भवन में चल रही है जो श्री सायरी देव बाला कामेश्वर की देवता कमेटी का है और अब काफी जीर्ण शीर्ण हो चुका है।
कमेटी के प्रधान रोशन लाल, कटवाल नरेंद्र शर्मा व अन्य बताया कि इस बारे में 8 अक्तूबर को एडीसी मंडी के माध्यम से एक ज्ञापन भी दिया जा चुका है मगर कोई भी कार्रवाई अभी तक नहीं हुई। उन्होंने हैरानी जताई कि उपनिदेशक शिक्षा मंडी द्वारा आदेश जारी कर देने के बावजूद भी इस पाठशाला को यहां से बदला नहीं जा रहा है।
कुछ कर्मचारी सरकार के आदेशों को नहीं मान रहे हैं क्योंकि इसके पीछे उनका निजी स्वार्थ लग रहा है। देवता कमेटी ने साफ तौर पर कहा है कि भवन की जो हालत है उससे कभी कोई भी अनहोनी हो सकती है। मांग की गई कि इससे पहले कि कोई अप्रिय घटना हो जाए, बच्चों को सुरक्षित स्कूल भवन यू ब्लाक में भेजा जाए।
फोटोः भगवाहन पाठशाला का भवन जहां से कक्षाएं स्थानांतरित करने के आदेश दिए गए हैं