
बैजनाथ शिव मंदिर में मकर सक्रांति पर घृतमंडल पर्व की धूम, प्राचीन परंपरा का निर्वहन
- Dharam/AasthaHindi NewsKANGRA
- January 14, 2025
- No Comment
- 56
काँगड़ा जिले के ऐतिहासिक बैजनाथ शिव मंदिर में मकर सक्रांति के अवसर पर घृतमंडल पर्व बड़े धूमधाम से प्रारंभ हो गया है। यह पर्व मंगलवार को शुरू हुआ और 21 जनवरी तक जारी रहेगा। इस पर्व की खास बात यह है कि यह प्रथा मंडी के राजा भीमसेन से जुड़ी हुई है, जिन्होंने अपनी भूल सुधारने के लिए शिवलिंग पर मक्खन (घृत) का लेप करने की परंपरा शुरू की थी। यह परंपरा आज भी कायम है, और हर साल मकर सक्रांति के समय इस पर्व को श्रद्धा और श्रद्धा से मनाया जाता है।
मंडी के राजा भीमसेन ने एक बार भूतनाथ मंदिर में स्थापित पवित्र शिवलिंग को उखाड़ने की कोशिश की थी, लेकिन इस प्रयास में उन्हें मां गौरी और भोलेनाथ के दर्शन हुए, जिन्होंने उन्हें चेतावनी दी कि अगर शिवलिंग को उखाड़ने की कोशिश की गई, तो यह सर्वनाश का कारण बनेगा। इस चेतावनी के बाद, राजा भीमसेन ने अपनी भूल को सुधारते हुए शिवलिंग पर घृत का लेप करने की परंपरा शुरू की, जो अब तक जारी है।
इस साल, 2.5 क्विंटल देसी घी और सूखे मेवों से घृतमंडल तैयार किया गया है। मंगलवार को ओष्डोउपचार पूजा के बाद, 11 बजे 7 पुजारियों की टीम ने घृत बनाने का कार्य प्रारंभ किया, जो लगभग 9 घंटे तक चलता रहा और इस परंपरा का पालन करते हुए यह कार्य सफलतापूर्वक पूरा हुआ।
इस घृतमंडल पर्व को लेकर बैजनाथ मंदिर के अन्य प्रसिद्ध मंदिरों जैसे मुकुट नाथ संसाल, पल्लीकेश्वर महादेव, महाकाल मंदिर और पूठे चरण बैजनाथ में भी घृतमंडल बनाए गए हैं। घृत बनाने में कांगड़ा से आए पुजारी प्रभात, दिव्यांशु सहित बैजनाथ मंदिर के पुजारी धमेंद्र शर्मा, मंतेश, संजय शर्मा, राकेश पाधा ने योगदान दिया। इसके अलावा, ट्रस्टी मुनीष शर्मा, घनश्याम अवस्थी, सचिन अवस्थी, व्योमेश नंदा और मनोज सुग्गा ने भी इस आयोजन में सहयोग दिया।
बैजनाथ मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है, और इस धार्मिक आयोजन के दौरान मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। घृतमंडल पर्व को लेकर बैजनाथ के तहसीलदार और मंदिर अधिकारी रमन ठाकुर ने सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और इसे शानदार तरीके से आयोजित करने के लिए सबकी सराहना की।
यह धार्मिक पर्व न केवल स्थानीय समुदाय के लिए एक आध्यात्मिक आयोजन है, बल्कि यह क्षेत्रीय पर्यटन को भी बढ़ावा देने का एक अहम अवसर बन गया है।
#MakarSankranti #BaijnathShivMandir #Gritmandal #Kangra #HimachalPradesh