आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य तरुण चुग के कार्यालय में जारी, बुजुर्गों को मिल रही राहत
- Anya KhabrenHindi News
- December 5, 2024
- No Comment
- 38
अमृतसर, 5 दिसंबर (कुमार सोनी)।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग के लाहौरी गेट स्थित अमृतसर कार्यालय में आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य गत सप्ताह से चल रहा है। हर रविवार और मंगलवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। इस पहल का विशेष लाभ 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को मिल रहा है, जो भारी संख्या में कार्ड बनवाने के लिए आ रहे हैं।
कार्ड बनवाने पहुंचे कई बुजुर्गों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तरुण चुग का आभार व्यक्त किया। उनका कहना है कि आयुष्मान योजना उनके लिए जीवनदायिनी साबित हो रही है। इस दौरान कुछ वरिष्ठ नागरिकों ने प्रधानमंत्री से यह सुविधा 65 वर्ष तक की आयु के बुजुर्गों को भी प्रदान करने का अनुरोध किया।
भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने इस अवसर पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी जनसेवा को समर्पित पार्टी है। आयुष्मान भारत योजना के तहत अब तक देश में लगभग 35 करोड़ आयुष्मान कार्ड जारी किए जा चुके हैं। पंजाब में इस योजना से 87 लाख लोग लाभान्वित हुए हैं और देश में 7 करोड़ से अधिक उपचार इस योजना के माध्यम से हो चुके हैं। चुग ने अपील की कि सभी लोग अपने आसपास के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनवाएं ताकि जरूरत के समय उन्हें इस सुविधा का लाभ मिल सके।
तरुण चुग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का भी उल्लेख किया। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना, जनधन योजना, किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्किल इंडिया, मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, स्वच्छ भारत योजना, जल जीवन मिशन और सुकन्या समृद्धि योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इन योजनाओं ने देशवासियों का जीवन सुगम और सशक्त बनाया है।