बैंक-सखियों के लिए रिफ्रेशर कोर्स संपन्न,ग्रामीण बैंकिंग को मिलेगा बढ़ावा
- Aap ke LiyeHAMIRPURHindi News
- November 12, 2024
- No Comment
- 82
हमीरपुर, 12 नवंबर: मट्टनसिद्ध स्थित पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) हमीरपुर में आयोजित दो दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स मंगलवार को संपन्न हुआ। इस कोर्स में जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में कार्य कर रही बैंक-सखियों ने भाग लिया।
आरसेटी के निदेशक अजय कुमार कतना ने कहा कि बैंक-सखियां ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं और योजनाओं को पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इसलिए, उन्हें सभी बैंकिंग प्रक्रियाओं और योजनाओं की पूरी जानकारी होनी चाहिए।
कोर्स में बैंक-सखियों को विभिन्न बैंकिंग और बीमा योजनाओं, डिजिटल बैंकिंग, साइबर सुरक्षा आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कोर्स के अंत में आरसेटी के निदेशक और भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
बैंक-सखियों को दी गई महत्वपूर्ण जानकारी:
- बैंकिंग सुविधाएं और योजनाएं
- बैंकिंग प्रक्रियाएं
- डिजिटल बैंकिंग
- साइबर सुरक्षा
आरसेटी के निदेशक अजय कुमार कतना ने कहा कि बैंक-सखियां ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाओं को पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इसलिए, उन्हें सभी बैंकिंग योजनाओं और प्रक्रियाओं की पूरी जानकारी होनी चाहिए।
समापन समारोह में आरसेटी के निदेशक और भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
#BankSakhiTraining #Hamirpur #RSETI #DigitalBanking #FinancialLiteracy #BankSakhisRefresherCourse #Hamirpur #RuralBanking #SkillDevelopment