सड़कों की क्लीरियंस का श्रेय लेने पर एपीएमसी अध्यक्ष पर भड़की भाजपा, बोली विधायक कब से बन गए संजीव गुलेरिया

सड़कों की क्लीरियंस का श्रेय लेने पर एपीएमसी अध्यक्ष पर भड़की भाजपा, बोली विधायक कब से बन गए संजीव गुलेरिया

मंडी, 24 जनवरी। एपीएमसी यानी कृषि उपज एवं विपणन समिति मंडी जिला के अध्यक्ष संजीव गुलेरिया जो बल्ह क्षेत्र से संबंध रखते हैं द्वारा सड़कों के लिए बजट लाने व उन्हें फारेस्ट क्लीरियंस आदि दिलाने का श्रेय लेने पर भारतीय जनता पार्टी रिवालसर मंडल बुरी तरह से भड़क गया है।
रिवालसर भाजपा मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र राणा, उपाध्यक्ष ढमेश्वर ठाकुर, सचिव संजय ठाकुर, किसान मोर्चा के अध्यक्ष अमर चंद ठाकुर, महिला मोर्चा की महामंत्री गीता ठाकुर,कमलेश शर्मा, ग्राम केंद्र अध्यक्ष दामोदर ठाकुर, ग्राम केंद्र अध्यक्ष केप्टन रूप चंद, उपप्रधान नीटू तथा गीता नंद सोनी ने एक संयुक्त ब्यान में कहा कि संजीव गुलेरिया एपीएमसी के चेयरमैन तो हैं मगर विधायक न जाने कब से बन गए जो विधायक प्राथमिकता की सड़कों जैसे चड़ीधार लेदा- मुरारी माता सड़क का बजट व फॉरेस्ट क्लीरियंस, नेरचौक रत्ती कलखर सड़क का 26 करोड़ के लगभग बजट, मुरारी माता सड़क के लिए लगभग 9 करोड़ का बजट दिलाने का दावा कर रहे हैं।

भाजपा के इन पदाधिकारियों ने कहा कि इसके टैंडर तो भाजपा राज में 2022 को हो चुके हैं। इन सब ने चेयरमैन संजीव गुलेरिया से सवाल किया है कि आप कब विधायक थे और चेयरमैन कब थे जिससे आपको विधायक प्राथमिकता मिली है और  नाबार्ड में सड़कें डालने का अधिकार जो एक विधायक को मिलता है आपको कब मिल गया है। भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू की तरह आपने भी झूठ बोलना व लोगों को गुमराह करना सीख लिया है। इन नेताओं ने कहा कि जो काम आपके करने के लिए वह तो आपसे हो नहीं रहे हैं। बल्ह के जरलू में सब्जी मंडी का शिलान्यास पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर व विधायक इंद्र सिंह गांधी ने किया था जिसका 20 करोड़ का बजट है वह कहां गया, उस काम को क्यों नहीं करवाया जा रहा है जबकि वह आपके ही विभाग के अधीन है।

भाजपा नेताओं ने सवाल किया कि आपके घर के पास लेदा में मुख्यमंत्री लोक भवन बन रहा है जो दो साल से खंडहर बन गया है, उस पर शराबियों व कुत्तों ने कब्जा कर रखा है, उसे क्यों पूरा नहीं करवाया जा रहा है। पीएचसी लेदा पर सिविल अस्पताल रिवालसर का बुरा हाल है, 11 में से 3 डाक्टर हैं, इनमें भी दो छुट्टी पर हैं और एक के ही सहारे अस्पताल चल रहा है, 36 में से 3 ही दवाईयां मिल रही हैं। जबसे मुख्यमंत्री ने उदघाटन किया है तब से सिविल अस्पताल में ताला लगा है। भाजपा नेताओं ने एपीएमसी अध्यक्ष से कहा है कि अपने गृह इलाके को तो संभालो, डींगे मारना बंद करो, विधायक तो दूर आप तो प्रधान व वार्ड मेंबर बन कर देख लो और फिर काम करवाने का श्रेय लो।

इधर, इस बारे में एपीएमसी के अध्यक्ष संजीव गुलेरिया का कहना है कि भाजपा सरकार होते हुए तो विधायक और इन भाजपा नेताओं ने क्षेत्र खास कर उपरी बल्ह के लिए कोई काम किया नहीं, अब जब वह दिन रात एक करके मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की मेहरबानी से क्षेत्र के लिए करोड़ों रूपए की योजनाएं ला रहे हैं तो भाजपाईयों से यह सहा नहीं जा रहा है और बेतुक्की ब्यानबाजी कर रहे हैं। संजीव गुलेरिया ने कहा कि मुरारी देवी सड़क की फारेस्ट क्लीरियंस उन्होंने 6 महीने लगातार व्यक्तिगत तौर पर कार्यालयों में जाकर खुद फाइल क्लीयर करवाकर लाई है। भाजपाई चाहें तो वन विभाग के कार्यालय में जाकर इसका पता कर सकते हैं। जिस जरलू सब्जी मंडी की बात कर रहे हैं उस जमीन को तो ये अपने कार्यकाल में विभाग के नाम इंतकाल तक नहीं करवा पाए, यह काम उन्होंने अब जाकर पूरा करवाया है।

Related post

Jairam Thakur Slams Government Over Rising Drug Menace in Himachal

Jairam Thakur Slams Government Over Rising Drug Menace in…

Dharamshala (Arvind Sharma) | February 17, 2025 Former Chief Minister and Leader of Opposition Jairam Thakur has raised serious concerns over…
Supreme Court Reinstates Solan Mayor Usha Sharma, Criticizes Political Bias in Disqualification

Supreme Court Reinstates Solan Mayor Usha Sharma, Criticizes Political…

In a significant legal development, the Supreme Court on Monday reinstated Usha Sharma as the Mayor of Solan, Himachal Pradesh, for…
Haryana CM Nayab Singh Saini Announces Third Government in the State, Promises Fast-Tracked Development

Haryana CM Nayab Singh Saini Announces Third Government in…

Haryana Chief Minister Nayab Singh Saini recently addressed party workers in Kurukshetra’s Thanesar, outlining the state government’s vision for rapid and…

Leave a Reply

Your email address will not be published.