सुजानपुर से भेदभाव करने वाले मुख्यमंत्री को अब चुनाव में बात सुजानपुर की याद आई: राजेंद्र राणा का पलटवार

सुजानपुर से भेदभाव करने वाले मुख्यमंत्री को अब चुनाव में बात सुजानपुर की याद आई: राजेंद्र राणा का पलटवार

सुजानपुर से भेदभाव करने वाले मुख्यमंत्री को अब चुनाव में बात सुजानपुर की याद आई: राजेंद्र राणा का पलटवार

हमीरपुर/सुजानपुर, 22 अप्रैल: आज सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के पटलानदर में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक व सुजानपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू पर करारा हमला बोला।  उन्होंने कहा कि  14 महीने तक चुने हुए विधायकों को जलील करने और सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता के साथ भेदभाव करने वाले मुख्यमंत्री को अब चुनावों के समय वोट लेने की खातिर इस हलके की याद आई है लेकिन उन्हें इस विधानसभा क्षेत्र की अनदेखी के लिए सुजानपुर की जनता से माफी मांगनी चाहिए। राणा ने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के इस दौरे से सुजानपुर की जनता ने पूरी तरह दूरी बनाए रखी और वह पड़ोसी हलकों और साथ सटे कांगड़ा जिले के विधानसभा क्षेत्र से कार्यकर्ताओं को अपने साथ लेकर आए ताकि अपने साथ भीड़ दिखाई जा सके।
राजेंद्र राणा ने मुख्यमंत्री पर सवालों की बौछार करते हुए कहा कि उनके बार-बार आग्रह करने पर मुख्यमंत्री ने टोनी देवी में कॉलेज खोलने और सुजानपुर अस्पताल का दर्जा बढ़ाने की नोटिफिकेशन तो कर दी लेकिन धरातल पर उन्होंने कुछ भी नहीं होने दिया। कई विधानसभा क्षेत्रों में अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सक तो तैनात कर दिए गए लेकिन सुजानपुर के अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात करने को लेकर मुख्यमंत्री आंखें मूंद कर बैठे रहे। सुजानपुर में पूर्व सरकार में खोले गए इलेक्ट्रिकल व आईपीएच डिवीजन को उन्होंने दोबारा से खोलने की घोषणा के बावजूद इस घोषणा को अमली जामा नहीं पहनाया जबकि अपने नादौन क्षेत्र में इन्हें खोल लिया। सुजानपुर की जनता के साथ उनका क्या बैर रहा है  इस बारे उन्हें सुजानपुर की जनता के समक्ष स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।
राजेंद्र राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री विधायकों के क्रेशर लगाने को लेकर तो सवाल खड़े कर रहे हैं तो क्या लोकतंत्र में किसी विधायक को अपने जीवनयापन के लिए कोई कारोबार करने का अधिकार नहीं है।  क्या सिर्फ मुख्यमंत्री के परिवार को ही क्रशर लगाने और अवैध तरीके से माल सप्लाई करने का अधिकार प्रदेश में मिला हुआ है। राजेंद्र राणा ने कहा कि प्रदेश में जब आपदा आई तो आपने विभिन्न जिलों में माईनिंग बंद कर दी लेकिन अपने परिवार के लिए आपने बड़ा उदार रवैया बनाए रखा और अपने परिवार जनों के लिए अवैध माइनिंग खोल कर रखी। अवैध तरीके से माल सप्लाई करने का काम किया। उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसा करना क्या मुख्यमंत्री को शोभा देता है।
राजेंद्र राणा ने कहा कि प्रदेश की जनता के साथ-साथ सुजानपुर की जनता भी यह भली भांति जानती है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने प्रदेश की 97 प्रतिशत हिंदू विचारधारा को हराकर प्रदेश में सत्ता में आने की बात की थी, जो मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देती। उन्होंने कहा कि क्या राज्यसभा चुनाव में बाहर का प्रत्याशी उतारा जाना हिमाचल की जनता के स्वाभिमान से खिलवाड़ नहीं था और मुख्यमंत्री ने ऐसा क्यों होने दिया।
राजेंद्र राणा ने कहा कि आपदा के समय सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए पीडब्ल्यूडी को जो पैसा मंजूर हुआ था, वह क्यों वापस ले लिया गया। तब उनका सुजानपुर के प्रति प्रेम कहां छिपा हुआ था।
राजेंद्र राणा ने कड़े प्रहार करते हुए कहा कि सुखविंद्र सुक्खू हिमाचल के इतिहास में सबसे झूठ बोलने वाले मुख्यमंत्री साबित हुए हैं और उनके पास विधायकों को बिकाऊ कहने के कोई सबूत हैं तो उन्हें कोर्ट में प्रस्तुत करने चाहिए।

Related post

Political Feud Intensifies: Vinesh Phogat and Bajrang Punia Respond to Brij Bhushan Sharan Singh’s Attacks

Political Feud Intensifies: Vinesh Phogat and Bajrang Punia Respond…

Political Feud Intensifies: Vinesh Phogat and Bajrang Punia Respond to Brij Bhushan Sharan Singh’s Attacks A heated exchange has emerged between…
AAP Haryana Chief Threatens to Release Full Candidate List Amid Uncertainty Over Congress Alliance

AAP Haryana Chief Threatens to Release Full Candidate List…

AAP Haryana Chief Threatens to Release Full Candidate List Amid Uncertainty Over Congress Alliance The Aam Aadmi Party (AAP)’s Haryana unit…
Punjab Government Doctors to Strike for Three Hours Over Pending Demands, OPD Services to be Suspended

Punjab Government Doctors to Strike for Three Hours Over…

Punjab Government Doctors to Strike for Three Hours Over Pending Demands, OPD Services to be Suspended Over 2,500 government doctors in…

Leave a Reply

Your email address will not be published.