भारतीय जनता पार्टी विचारधारा के बल पर बनी देश की सबसे बड़ी जनआंदोलन पार्टी : श्रीकांत शर्मा

भारतीय जनता पार्टी विचारधारा के बल पर बनी देश की सबसे बड़ी जनआंदोलन पार्टी : श्रीकांत शर्मा

धर्मशाला : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा ने धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के सक्रिय सदस्यता अभियान में भाग लिया। इस दौरान उनके साथ सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज, विधायक रणवीर निक्का, प्रदेश प्रवक्ता राकेश शर्मा और जिला अध्यक्ष सचिन शर्मा सहित अनेक वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। श्रीकांत शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसी राजनैतिक पार्टी है जो अपने स्पष्ट विचारों और सिद्धांतों के आधार पर आगे बढ़ी है और देश के हर कोने में अपना प्रभाव स्थापित किया है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में भाजपा के पास लोकसभा में 240 से अधिक सांसद, राज्यसभा में 98 से अधिक सदस्य और पूरे देश में 1600 से अधिक विधायक हैं। भाजपा की 13 राज्यों में अपनी पूर्ण बहुमत की सरकारें हैं जबकि 7 अन्य राज्यों में एनडीए गठबंधन की सरकारें कार्य कर रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि भाजपा का यह विस्तार करोड़ों कार्यकर्ताओं की निःस्वार्थ सेवा, विचारधारा के प्रति निष्ठा और संगठनात्मक मजबूती का परिणाम है।

श्री शर्मा ने कहा कि भाजपा के पास आज 13.5 करोड़ से अधिक पंजीकृत सदस्य हैं, जिनमें से 10 लाख से अधिक सक्रिय कार्यकर्ता हैं। पार्टी के 6 लाख से अधिक बूथों पर बूथ अध्यक्ष कार्यरत हैं, जो संगठन की जड़ों को मजबूत करते हैं। उन्होंने बताया कि गुजरात में छठी बार भाजपा की सरकार बनी है, जबकि गोवा और हरियाणा में तीसरी बार पार्टी ने सत्ता प्राप्त की है। मध्य प्रदेश में यह चौथी बार सरकार बना चुकी है और उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, त्रिपुरा, मणिपुर व असम में पार्टी दूसरी बार सत्ता में आई है। इसके साथ ही, दिल्ली में भी भाजपा ने 27 वर्षों के बाद सरकार बनाई है।

उन्होंने कहा कि भाजपा की सबसे बड़ी ताकत उसकी वैचारिक दृढ़ता है, जिसमें कोई समझौता नहीं किया जाता। पार्टी न केवल चुनाव जीतने की रणनीति में माहिर है, बल्कि संगठन निर्माण को भी एक वैज्ञानिक प्रक्रिया मानती है। श्री शर्मा ने कहा कि भाजपा ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना और स्वच्छता अभियान जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से देश के गरीब, दलित, वंचित, महिलाओं और युवाओं की चिंता की है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य किया है।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने आग्रह किया कि वे डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जैसे महान विचारकों और पार्टी के स्थापना काल के नेताओं के योगदान को गहराई से पढ़ें और समझें। साथ ही, उन्होंने कहा कि भाजपा के हर कार्यकर्ता का दायित्व है कि वह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए “विकसित भारत 2047” के संकल्प को पूरा करने में सक्रिय भूमिका निभाए।

श्रीकांत शर्मा ने यह भी कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आगामी समय में जब बूथों पर जाएं, तो जनसंघ और भाजपा के शुरुआती दौर के कार्यकर्ताओं को ढूंढकर उनके घर जाकर सम्मान दें, उनके अनुभवों को जानें और संगठन को और अधिक सशक्त बनाएं।

#BJPMembershipDrive #SrikanthSharma #BJPVision2047 #ViksitBharat #BJPIdeology #ModiKaMission2047 #HimachalPolitics #BJPExpansion #GrassrootsPolitics #PartyStrengthening

Inputs are taken from web and this is also a web generated news report.

Related post

Rahul Gandhi Condemns Pahalgam Terror Attack, Calls for National Unity to Defeat Terrorism

Rahul Gandhi Condemns Pahalgam Terror Attack, Calls for National…

Congress leader and Member of Parliament, Rahul Gandhi, condemned the deadly terror attack in Pahalgam, Jammu & Kashmir, which left 26…
शिमला राजभवन की ऐतिहासिक मेज़ से हटाया गया पाकिस्तान का झंडा

शिमला राजभवन की ऐतिहासिक मेज़ से हटाया गया पाकिस्तान…

शिमला के राजभवन में रखी उस ऐतिहासिक मेज़ से शुक्रवार सुबह पाकिस्तान का झंडा हटा दिया गया, जिस पर साल 1972…
अंतरिक्ष और शिक्षा सुधारों के पुरोधा के. कस्तूरीरंगन का निधन, देश ने एक महान वैज्ञानिक को खोया

अंतरिक्ष और शिक्षा सुधारों के पुरोधा के. कस्तूरीरंगन का…

भारत ने आज एक ऐसे महान वैज्ञानिक को खो दिया जिसने न केवल अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में ऐतिहासिक योगदान दिया,…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *