
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को तुरंत रोके सरकार
- Aap ke LiyeHindi NewsMANDI
- December 15, 2024
- No Comment
- 77
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को तुरंत रोके सरकार, सनातन बोर्ड का गठन करने की उठाई मांग, आर्थिक आधार पर हो आरक्षण, 19 को मंडी में हो रही आक्रोश रैली में भाग लेने का लिया निर्णय
बीरबल शर्मा
मंडी, 15 दिसंबर। हिमाचल प्रदेश ब्राह्मण सभा जिला मंडी ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अनाचार व अत्याचारों को रोकने के लिए कठोर कदम उठाए जाएं व इसके लिए गंभीरता से कूटनीतिक प्रयास किए जाएं।
रविवार को सुंदरनगर के ब्यास व्यू गेस्ट हाउस में जिला कार्यकारी अध्यक्ष रमेश शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ,जिला की सभी मंडलों के प्रधान,सचिव, कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ सदस्यों ने भाग लिया। बैठक के बारे में जानकारी देते हुए जिला महासचिव डॉ ओम शर्मा ने बताया कि इस बैठक में महापौर श्री वीरेंद्र भट्ट विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।ब्राह्मण सभा ने पिछले तीन महीनों के मंडलों के कार्यो की समीक्षा की तथा आगामी कार्यक्रम की घोषणा की।
मंच का संचालन करते हुए महासचिव डा ओम शर्मा ने सभी से सहभागिता समन्वय बनाकर कार्य करने का आवाहन किया तथा संबोधित करते हुए कहा कि जागरूक होकर अपने आस पास के खतरों लव जिहाद जमीन जिहाद पर नजर रखे। सभा में प्रस्तावों पर चर्चा कर पारित किया गया और आश्वासन दिया गया की शीघ्र यह प्रस्ताव उपायुक्त के माध्यम से भारत सरकार के राष्ट्रपति को भेजा जायेगा।
यह भी निर्णय लिया गया की मंडल स्तर पर जमीन लेकर ब्राह्मण सभा भवन का निर्माण किया जायेगा तथा 19 दिसंबर को धर्म संघ द्वारा आयोजित होने वाली आक्रोश सभा मे भाग लेगी ब्राह्मण सभा। इस बैठक में उठाई गई मांगों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अनाचार व अत्याचारों को तुरंत रोकने, सनातन बोर्ड का गठन करने, हिन्दू मंदिरों को सरकारी अधिग्रहण से बाहर करके उनके उत्थान हेतु कार्य करने, आरक्षण की व्यवस्था का आर्थिक आधार पर करने तथा ब्राह्मण कल्याण बोर्ड के सदस्यों की नियुक्ति करके इसकी बैठक बुलाने की मांग उठाई गई।