राजा का तालाब-जवाली मार्ग पर निजी बस दुर्घटना, 10 यात्री घायल
- Anya KhabrenHindi NewsKANGRA
- October 28, 2024
- No Comment
- 567
राजा का तालाब-जवाली मार्ग पर निजी बस दुर्घटना, 10 यात्री घायल
जिले में एक निजी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का मामला सामने आया है। यह हादसा राजा का तालाब-जवाली मार्ग पर हुआ, जहां बस संसारपुर टैरेस से जवाली की दिशा में जा रही थी। समलाना में बियर फैक्ट्री के पास बस अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई, जिससे 10 यात्री घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला।
चोटिल यात्रियों को सिविल अस्पताल जवाली में इलाज के लिए भेजा गया, जबकि गंभीर रूप से घायल राकेश कुमार को टांडा अस्पताल रेफर किया गया है। प्रारंभिक जांच में बस चालक ने बताया कि स्टीयरिंग लॉक होने के कारण यह दुर्घटना हुई। पुलिस अधीक्षक नूरपुर, अशोक रतन ने घटना की पुष्टि की और कहा कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
#BusAccident #InjuryReport #RoadSafety #LocalNews #EmergencyResponse