मंडी की चेष्टा शर्मा ने ‘किसमें है कितना दम’ रियलिटी शो में हासिल किया रनर अप का खिताब
- Anya KhabrenHindi NewsMANDI
- September 28, 2024
- No Comment
- 76
मंडी की चेष्टा शर्मा ने ‘किसमें है कितना दम’ रियलिटी शो में हासिल किया रनर अप का खिताब
मंडी: मंडी जिले की चेष्टा शर्मा ने ‘किसमें है कितना दम’ सीजन 10 के मल्टी-टैलेंट रियलिटी शो के एक्टिंग वर्ग के ग्रैंड फिनाले में शानदार प्रदर्शन करते हुए रनर अप का खिताब जीता है। यह शो 24 सितंबर से 5 अक्टूबर तक पंजाब के धूरी स्थित प्रिंस विला में आयोजित हो रहा है, जिसमें देश भर के आठ राज्यों के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।
चेष्टा इससे पहले चार राउंड जीतकर ग्रैंड फिनाले तक पहुंची और अपने अभिनय कौशल से सभी को प्रभावित किया। वह मंडी के डीएवी स्कूल में दसवीं कक्षा की छात्रा है और निहरी तहसील के गांव शंडरा झुंगी की रहने वाली है। 14 से 21 आयु वर्ग के एक्टिंग ग्रुप में चेष्टा का मुकाबला देश भर से आए 10 प्रतिभागियों से हुआ, जहां उसने अपनी बेहतरीन प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
चेष्टा के पिता भूप राज ने बताया कि उनकी बेटी को बचपन से ही एक्टिंग का शौक है और वह स्कूल के दिनों से ही इस क्षेत्र में सक्रिय है। मंडी क्षेत्र से चेष्टा इस शो में भाग लेने वाली इकलौती प्रतिभागी थी और शुक्रवार रात हुए मुकाबले में उसने रनर अप का स्थान हासिल किया।
#CheshtaSharma #KismeKitnaHaiDum #RealityShow #ActingTalent #Mandi #YoungTalent