माता चिंतपूर्णी जंगलों में लगी भीषण आग, दहशत में आसपास के लोग
- Anya KhabrenHindi NewsKANGRA
- May 15, 2024
- No Comment
- 400
माता चिंतपूर्णी जंगलों में लगी भीषण आग, दहशत में आसपास के लोग
माता चिंतपूर्णी क्षेत्र के जंगलों में मंगलवार दोपहर से भयंकर आग लगी हुई है। यह आग अभी तक काबू में नहीं आई है, जिसके कारण आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि आग इतनी भयानक है कि इसकी लपटें दूर-दूर तक देखी जा सकती हैं। आग का धुआं इतना फैल गया है कि आसपास कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है।
जानकारी के अनुसार, आग मंगलवार दोपहर बधमाणा और सिद्ध चलेहड़ के जग पहाड़ी जंगलों में शुरू हुई थी। इसके बाद डंगोह की शामलात भूमि में भी आग फैल गई। दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हुई हैं और आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। लेकिन, हवा की दिशा बदलने के कारण आग एक जगह से दूसरी जगह फैल रही है।
आसपास के लोग इस भयानक आग को देखकर डर गए हैं। लोगों को चिंता है कि आग उनके घरों तक न पहुंच जाए। इस घटना से क्षेत्र में भारी तनाव व्याप्त है।
#ChintpurniFire #ForestFire #HimachalPradesh #Danger #HelpNeeded #AirPollution