रामपुर परियोजना द्वारा स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ
- Aap ke LiyeHindi NewsSHIMLA
- September 17, 2024
- No Comment
- 42
रामपुर परियोजना द्वारा स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन
विद्युत मंत्रालय व् निगमित कार्यालय के निर्देशानुसार रामपुर एचपीएस द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्तूबर 2024 तक स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है I इस कड़ी में आज दिनांक 17.09.2024 को ईo विकास मारवाह, परियोजना प्रमुख, रामपुर एचपीएस ने अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाकर स्वच्छता पखवाड़े का शुभारम्भ किया I उन्होंने कहा कि स्वच्छता हमारे स्वस्थ जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है इसलिए शारीरिक स्वछता के साथ -साथ अपने आसपास के जगहों व वातावरण की सफाई भी अवश्यक है साथ ही स्वभाव स्वछता, संस्कार स्वछता की भावना को अपनाते हुए भारत को स्वच्छ बनाने में अपना महत्वपूरण योगदान देने की सभी से अपील की | इसअवसर पर स्वछता गान के माध्यम से स्वछता के महत्व का सन्देश भी दिया गया | इस कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों को जागरूक करने के लिए सार्वजानिक स्थानों / मोबाईल वेन के माध्यम से परियोजना प्रभावित पंचायतों के गाँव में स्वच्छता संबधी पोस्टर स्थापित किये गये तथा ग्रमीणों को स्वच्छता शपथ दिलाई कर अपने गाँव व गली-गली को स्वच्छ रखने की अपील की गई | स्वच्छता पखवाड़े के दौरान सफाई अभियान के साथ -साथ सफाई कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य जाँच शिविर का निरमंड गाँव में आयोजन किया जायेगा | इस अवसर पर ईo विकास मारवाह, परियोजना प्रमुख रामपुर एचपीएस ने कहा कि ईo सुशील शर्मा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निर्देशक के उचित दिशानिर्देशों से इस कार्यक्रम
का आयोजन किया जा रहा है |
#CleanlinessCampaign #SwachhBharat #RampurHPS #CorporateResponsibility #HealthyIndia