गोल्डन टेंपल को चार मुख्य सड़कों से जोड़ने की मांग, सांसद गुरजीत औजला ने मनोहर लाल खट्टर से अमृतसर को वाराणसी जैसी सुविधाएं देने की अपील की
- Anya KhabrenHindi News
- November 25, 2024
- No Comment
- 172
अर्बन अफेयर मिनिस्टर से की मुलाकात, वाराणसी की तर्ज पर मांगे प्रोजेक्ट्स
अमृतसर,25 नवम्बर ( राहुल सोनी ) सांसद गुरजीत सिंह औजला ने आज पावर एंड हाउसिंग और अर्बन अफेयर मिनिस्टर मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की। उन्होंने अमृतसर शहर के लिए वाराणसी की तर्ज पर प्रोजेक्टों की मांग की ताकि गुरु नगरी को वर्लड क्लास सिटी बनाया जा सके। उन्होंने इस दौरान गोल्डन टेंपल को चार मुख्य सड़कों से जोड़ने के लिए भी विस्तार से चर्चा की।
सांसद औजला ने कहा कि वाराणसी की तरह ही अमृतसर भी बेहद महत्वपूर्ण शहर है यहां सर्व धर्म के लोगों की श्रद्धा है और इस नगरी को वाराणसी की तर्ज पर प्रोजेक्ट देने से ना सिर्फ शहर का विकास होगा बल्कि लोगों की आस्था भी बढ़ेगी।
सांसद औजला ने बताया कि मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात के दौरान उन्होंने अमृतसर के विकास पर चर्चा की। उन्होंने तुंग ढाब ड्रेन, गंदे नाले और अन्य नालों के बारे में जिक्र किया। उन्होंने बताया कि इन नालों की गंदगी और गैस से श्री हरिमंदिर साहिब के सोने का रंग फीका पड़ रहा है। इससे लोगों की सेहत खराब हो रही है और शहर में लोग गंदगी में रहने को मजबूर हैं। उन्होंने शहर में बढ़ रहे एयर पोल्यूशन और पीने वाले पानी के घट रहे स्तर पर भी चर्चा की। उन्होंने शहर के ट्रैफिक पर भी विस्तार से जानकारी दी और अमृतसर शहर के गेटों के बाहर रिंग रोड डवेलपमेंट के बारे में चर्चा की ताकि ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाए। इस दौरान शहर के कूड़े की समस्या पर भी चर्चा की गई और कार्पोरेशन के रोल पर भी बात की गई।
सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि तीर्थ स्थल गोल्डन टेंपल के लिए रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं इसीलिए इसे चार मुख्य सड़कों के साथ जोड़ा जाना चाहिए। इन सड़कों को खूबसूरत तरीके से एक बेहतरीन सफर बनाना चाहिए। सांसद गुरजीत औजला ने कहा कि गुरु नगरी के लिए बड़े प्रोजेक्ट दिए जाएं।
सांसद औजला ने बताया कि अर्बन मिनिस्ट मनोहर लाल खट्टर ने उन्हें पूरा सहयोग देने का वादा किया है। उन्होंने बेहद सहयोगपूर्ण रवैए से उनके साथ चर्चा की और कई प्रोजेक्ट्स पर विस्तार से जानकारी हासिल की। सांसद औजला ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि गुरु नगरी को वर्लड क्लास सिटी बनाने का उनका सपना जल्द पूरा होगा। सांसद औजला ने कहा कि अमृतसर में बेहद पोटेंशल है और यहां पहले से लाखों की संख्या में टूरिस्टों का आगमन होता है। अगर और बेहतर सुविधाएं और प्रोजेक्ट गुरु नगरी को मिलेंगे तो इससे शहर के साथ – साथ पूरे पंजाब को फायदा मिलेगा। कई तरह की कंपनियां यहां आना चाहती हैं और आने वाले दिनों में अपना विस्तार करना चाहती हैं। इसीलिए अगर बेसिक सुविधाओं से शहर भरपूर होगा तो चौतरफा विकास होगा। उन्होंने कहा कि वाराणसी को केंद्र सरकार की तरफ से बेहतरीन प्रोजेक्ट और फंड्स दिए गए हैं और वह वैसे ही प्रोजेक्टस अमृतसर के भी चाहते हैं ताकि अमृतसर भी बड़े शहरों की तरह ना केवल विकसित हो सके बल्कि आने वाली पीढ़ियां यहां रहने और काम करने से झिझक महसूस ना करें।