धर्मी देवी हत्याकांड की निष्पक्ष एजेंसी से करवाई जाए जांच, जांच अधिकारी को भी बदला जाए
- Anya KhabrenHindi NewsMANDI
- November 20, 2024
- No Comment
- 453
मंडी, 20 नवंबर।
हिमाचल प्रदेश यूनियन आफ जनर्लिस्ट इंडिया ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व प्रदेश पुलिस प्रमुख अतुल वर्मा से मांग की है कि युवा महिला पत्रकार जबना चौहान जो देश में सबसे युवा पंचायत प्रधान बनने का गौरव हासिल कर चुकी है की मां धर्मी देवी की हत्या की जांच किसी निष्पक्ष एजेंसी से करवाई जाए।
यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष बीरबल शर्मा, महासचिव संगठन कुलदीप चंदेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलबीर सिंह ठाकुर, महासचिव सुरेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष अदीप सोनी, उपाध्यक्ष राकेश कथूरिया, सलाहकार बलविंदर सोढ़ी, सचिव योग राज भाटिया, चमन डोहरू, कमलेश वर्मा, पुरशौतम शर्मा, अनिल शर्मा व अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि जबना चौहान जो सराज विधानसभा क्षेत्र की थरजून पंचायत में सबसे कम उम्र की पंचायत प्रधान रह चुकी है व वर्तमान में सुंदरनगर में एक दैनिक समाचार पत्र की संवाददाता है की माता धर्मी देवी को ढांक में गिरा हुआ पाया गया था।
परिजनों ने साक्ष्यों के आधार पर पुलिस से इसे हत्या का मामला बताते हुए आरोपियों को हत्या की धाराओं में गिरफ्तार करने की बार बार मांग उठाई। आईजीएमसी में उपचार के दौरान व घर में आकर भी 6 महीने तक धर्मी देवी कोमा में रही और एक महीने पहले उसकी मौत हो गई। मौत के बाद पुलिस ने अंतरिम जमानत करवाने जा रहे आरोपियों को पकड़ा जबकि इससे पहले लगातार परिजन इसे क्रूर हत्या करार देते हुए आरोपियों के लिए हत्या का प्रयास करने की धारा के तहत केस दर्ज करने का मामला उठाते रहे। परिजन हर स्तर पर मामले को उठाते रहे मगर उनकी सुनवाई नहीं हो रही है।
गोहर थाना पुलिस की जांच पर उन्हें भरोसा नहीं है। साक्ष्यों को छुपाया जा रहा है, गवाहों पर भी दबाव बनाया जा रहा है। पुलिस की जांच व रवैया परिजनों के प्रति सही न होना भी बताया जा रहा है। ऐसे में यूनियन की मांग है कि जबना चौहान की मां स्वर्गीय धर्मी देवी के मौत की जांच किसी निष्पक्ष एजेंसी से करवाई जाए ताकि परिजनों को न्याय मिल सके। जांच कर रहे अधिकारी को तुरंत बदला जाए व किसी अन्य अधिकारी के हवाले इस जांच को दिया जाए ताकि परिवार के साथ न्याय हो सके।
यूनियन को उम्मीद है कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकार व पुलिस मुख्यालय इस पर तुरंत संज्ञान लेगा।