हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग, गोहर थाना क्षेत्र के गांव छोल में जमीन विवाद में हुई थी मारपीट, घायल महिला व सास है मंडी जोनल अस्पताल में भर्ती
- Anya KhabrenHindi NewsMANDI
- May 20, 2024
- No Comment
- 163
हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग, गोहर थाना क्षेत्र के गांव छोल में जमीन विवाद में हुई थी मारपीट, घायल महिला व सास है मंडी जोनल अस्पताल में भर्ती
मंडी, 20 मई। गोहर उपमंडल के गांव छोल की सीता देवी पत्नी गुरदेव जो अपनी सास नागण देवी के साथ मंडी जोनल अस्पताल के हड्डी रोग वार्ड के बेड नंबर 25, 26 पर उपचाराधीन हैं ने पुलिस प्रशासन व सरकार से मांग की है कि उन पर जानलेवा हमला करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। सीता देवी ने गोहर थाना में 17 मई को दर्ज करवाया कि ज बवह अपने पोत को सुबह 9 बजे घर से स्कूल छोड़ने जा रही थी तो उसने देखा कि उनके खेत को डोले राम पुत्र टोडर राम, उसका भाई प्रकाश चंद, नेत्र सिंह, नेहा , अमरा देवी व सरणू गांव छोल खंडयाल पावर टिल्लर से जोत कर कब्जा कर रहे थे। यह खेत उनका था मगर ये लोग इस पर जबरन कब्जा कर रहे थे। इसका मामला प्रदेश उच्च न्यायालय में भी विचाराधीन है मगर उसके बावजूद उन्होंने इस पर पावर टिल्लर चलाया। पूछे व रोके जाने पर इन्होंने उस पर हमला कर दिया। बचाव के लिए आए भतीजे लाल सिंह व सास नागण देवी को भी पीट पीट कर लहूलुहान कर दिया। सीता देवी की इस शिकायत पर गोहर थाना पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ भादंसं की धारा 147, 149, 323, 504,506 के तहत मामला दर्ज किया है। बुरी तरह से घायल हुई सीता देवी व उसकी सास नागणू देवी को जोनल अस्पताल में इलाज चल रहा है। इनकी मांग है कि जानलेवा हमला करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। थाना प्रभारी लाल सिंह के हस्ताक्षर से यह मामला एफआईआर नंबर 502 दिनांक 17 मई 2024 को दोपहर साढ़े 3 बजे के तहत दर्ज हुआ है।
फोटोः मंडी अस्पताल में दाखिल सीता देवी व उसकी सास नागणू देवी