
महाकुंभ के प्रति श्रद्धा: शिमला के लोकेन्द्र मोहन चंदेल ने तीर्थयात्रियों के भोजन प्रबंध के लिए दान किए 50.2 लाख रुपये
- Anya KhabrenHindi NewsSHIMLA
- January 23, 2025
- No Comment
- 68
शिमला (शोगी) के निवासी और प्रसिद्ध उद्यमी लोकेन्द्र मोहन चंदेल ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित पवित्र महाकुंभ के प्रति अपनी गहरी आस्था और श्रद्धा व्यक्त करते हुए तीर्थयात्रियों के भोजन प्रबंध के लिए 50.2 लाख रुपये दान किए हैं। चंदेल ने इस दान के लिए चेक उत्तर प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल को सौंपा और उनसे इन धनराशियों को उचित व्यवस्था में उपयोग करने का आग्रह किया।
महाकुंभ में योगदान के साथ ही, चंदेल ने हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री राहत कोष में 2.05 लाख रुपये तथा प्रधानमंत्री राहत कोष में भी 2.05 लाख रुपये का योगदान किया। इन चेकों को भी आज राजभवन में राज्यपाल को एक शिष्टाचार मुलाकात के दौरान सौंपा गया।
इस अवसर पर शिमला के सामाजिक कार्यकर्ता दीपक शर्मा और अखिल भारतीय शार्ष्वत परिषद के उपाध्यक्ष गौरव शर्मा भी उपस्थित रहे। चंदेल ने इस 144 वर्षों में एक बार आयोजित होने वाले इस आध्यात्मिक आयोजन में योगदान देने की अपनी इच्छा व्यक्त की।
राज्यपाल ने लोकेन्द्र मोहन चंदेल की उदारता और श्रद्धा की सराहना करते हुए कहा कि महाकुंभ भारत की प्राचीन परंपराओं और सार्वभौमिक मानवीय मूल्यों का प्रतीक है। यह आयोजन पूरी दुनिया के लिए एक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक संगम का प्रतीक है।
इस मौके पर राज्यपाल के सचिव सी.पी. वर्मा भी उपस्थित रहे।