धर्मशाला में 07 से 10 नवंबर तक होगा अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
- Anya KhabrenHindi NewsKANGRA
- September 25, 2024
- No Comment
- 685
धर्मशाला में 07 से 10 नवंबर तक होगा अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
धर्मशाला, 25 सितंबर। धर्मशाला में 7 से 10 नवंबर तक आयोजित होने वाले धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (DIFF) की तैयारियां जोरों पर हैं। यह फेस्टिवल अप्पर धर्मशाला के नड्डी स्थित डल झील के समीप ‘तिब्बतन चिल्ड्रंस विलेज’ (TCV) में होगा। इस अवसर पर जिला कांगड़ा के अतिरिक्त उपायुक्त (ADC) सौरभ जस्सल ने जानकारी दी कि यह फिल्म फेस्टिवल प्रदेश सरकार की पर्यटन को बढ़ावा देने की योजनाओं का हिस्सा है। जिला कांगड़ा को प्रदेश की “पर्यटन राजधानी” बनाने के लिए यह फेस्टिवल एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन को नई ऊंचाई मिलेगी।
इस फिल्म फेस्टिवल में देश-विदेश से कई फिल्मकार और फिल्म प्रेमी हिस्सा लेंगे। ADC सौरभ जस्सल ने बताया कि यह आयोजन न केवल फिल्म निर्माण के क्षेत्र में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए प्रेरणादायक होगा, बल्कि उन्हें फिल्म मेकिंग की बारीकियों को सीखने का भी अवसर मिलेगा। इस आयोजन में प्रतिभागी फिल्म मेकिंग के जरिए स्थानीय कहानियों और संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में भी काम कर सकते हैं।
फिल्म फेस्टिवल की आयोजक ऋतु सरीन ने कहा कि यह फेस्टिवल सभी के लिए खुला रहेगा और इच्छुक व्यक्ति इसमें भाग ले सकते हैं। उन्होंने स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय दर्शकों से अधिक से अधिक संख्या में इस फेस्टिवल से जुड़ने की अपील की ताकि इसे सफल बनाया जा सके।
धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का यह 13वां संस्करण होगा, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर की फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। इस आयोजन के जरिए धर्मशाला और कांगड़ा को एक प्रमुख पर्यटन गंतव्य के रूप में उभरने का अवसर मिलेगा।
#DharamshalaFilmFestival #TourismPromotion #DIFF2024 #FilmMaking #HimachalTourism