
देवी देवताओं की विदाई के साथ संपन्न हुआ धूमावती मेला
- Dharam/AasthaMANDI
- May 17, 2024
- No Comment
- 452
देवी देवताओं की विदाई के साथ संपन्न हुआ धूमावती मेला
मंडी, 17 मई।
मंडी सदर के मझवाड़ क्षेत्र में उंची चोटी पर स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता धूमावती मंदिर में तीन दिवसीय मेले का समापन देवी देवताओं की विदाई के साथ हो गया। मेले में देव सायरी बाला कामेश्वर, माता धूमावती, बाला कामेश्वर चंडेहिया, माता लगवारा, माता कशमीरी अपने अपने देव रथों व देवलुओं सहित इस मेले में आए व तीन दिन तक हजारों श्रद्धालुओं व मेले में आए लोगों को अपना आशीर्वाद व दर्शन दिए। मेले में महिला मंडल चंडेह, महिला मंडल फलाहण, महिला मंडल बग्योध, महिला घाटलू ठाहर, महिला मंडल पुखर, महिला मंडल कोट मोरस, महिला गाडानाल, महिला मंडल जंजोही, महिला मंडल कीपड़, महिला शिल्हा कीपड़ ने अपनी अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर करवाई गई कबड्डी प्रतियोगिता में सात टीमों ने भाग लिया। वालीबाल में 8 टीमों ने अपना दमखम दिखाया। कबड्डी में धूमावती विजेता रहा जबकि सेवन ब्रदर्स धूमादेवी उपविजेता रही। वालीबाल में नागचला को विजेता का खिताब मिला और युवक मंडल चंडेह उपविजेता रहे। महिला वर्ग की रस्सा कस्सी में चंडेह विजेता व शिल्हा कीपड़ उपविजेता रहा। मेले के समापन पर एसपीटी कंस्ट्क्शन प्राइवेट लिमिटेड के मालिक सतपाल मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। उन्होंने विजेता उपविजेता टीमों को पुरस्कार बांटे। समापन के अवसर पर बीडीसी सदस्य यदोपति राणा, पंचायत प्रधान धर्मपाल, जीवन लाल, महेश कुमार मंदिर कमेटी प्रधान, दीवान ठाकुर हिम क्लब के प्रधान के अलावा हिम क्लब धुंआ देवी, आदर्श युवक मंडल फलाहण के पदाधिकारी मौजूद रहे। मेेले को सफल बनाने में सहयोग देने के लिए दीवान ठाकुर से सभी का आभार जताया व देवी देवताओं को विदाई दी।
फोटोः माता धुंआ देवी मेले में देवी देवता, सांस्कृतिक कार्यक्रम व मुख्य अतिथि विजेताओं को पुरस्कार देते हुए व सामूहिक चित्र में