आपदा प्रबंधन के लिए पंचायत स्तर पर युवा टास्क फोर्स तैयार करेगी जिला प्रशासन
- Aap ke LiyeHAMIRPURHindi News
- December 6, 2024
- No Comment
- 55
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) हमीरपुर ने पंचायत स्तर पर आपदा प्रबंधन के लिए युवाओं की टास्क फोर्स तैयार करने के उद्देश्य से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए हैं। इन कार्यक्रमों के तहत प्रतिभागियों को प्राथमिक चिकित्सा, सर्च और रेस्क्यू तथा अन्य आपदा प्रबंधन पहलुओं का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
खंड विकास अधिकारी कार्यालय हमीरपुर में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को संपन्न हुआ। इसी तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम खंड विकास अधिकारी कार्यालय नादौन में 9 से 11 दिसंबर, भोरंज में 16 से 18 दिसंबर, टौणीदेवी में 19 से 21 दिसंबर, बिझड़ी में 26 से 28 दिसंबर और सुजानपुर में 1 से 3 जनवरी तक आयोजित किए जाएंगे।
उपायुक्त एवं डीडीएमए के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य स्थानीय समुदाय की आपदा प्रबंधन में भागीदारी और क्षमता को बढ़ावा देना है। जिला की हर पंचायत में लगभग 15 स्वयंसेवियों को प्रशिक्षित किया जाएगा, ताकि आपदा के समय उनकी सेवाओं का उपयोग किया जा सके। अब तक जिले के 6 विकास खंडों में लगभग 1500 वालंटियर्स को प्रशिक्षित किया जा चुका है।
उपायुक्त ने पंचायत प्रतिनिधियों से अपील की है कि वे युवाओं को इन कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। इससे पंचायत स्तर पर आपदाओं से निपटने के लिए एक संगठित और प्रभावी तंत्र विकसित हो सकेगा।
#DisasterManagement #VolunteerTraining #CommunityResilience #HamirpurInitiative