डा राजेश राममूर्ति के नेतृत्व में टीबी जागरूकता कैंप आयोजित
- Aap ke LiyeHindi News
- March 20, 2024
- No Comment
- 231
डा राजेश राममूर्ति के नेतृत्व में टीबी जागरूकता कैंप आयोजित।
अमृतसर, 20 मार्च ( राहुल सोनी ) वर्ल्ड टीवी हेल्थ वीक के चलते डॉ. राम मूर्ति वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ राजेश राममूर्ति की अध्यक्षता में टीबी जागरूकता कैंप का आयोजन पुरानी सब्जी मंडी रामबाग में आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को माहिर डॉक्टरों द्वारा टीवी से बचने के उपाय बताए गए। भाजपा जिला महासचिव मनीष शर्मा विशेष रूप से उपस्थित हुए। उन्होंने उपस्थित लोगों को डॉ राम मूर्ति वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा किए जा रहे कल्याणकारी कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए टीवी से बचने के लिए जागरूक किया तथा 2024 के चुनावों में केन्द्र में प्रधानमन्त्री नरेंदर मोदी की सरकार बनाने का आह्वान किया। शिविर में राम मूर्ति वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा टीबी से पीड़ित 30 गरीब परिवारों को राशन वितरित किया गया। इस अवसर पर शिव कुमार, जगपाल गिल, शिव नाथ काला, पवन दत्त, सतीश भाटिया, टिंकू, मेडिकल सैल के राजिंदर शर्मा, संजीव हस्तीर, उज्जवल सिंह, राजीव थापर, भाजपा सीनियर सिटीजन सेल के महासचिव विनोद खन्ना, मनोहर लाल, अश्विनी चोपड़ा, विवेक वोहरा, तरुण अरोड़ा, हर्ष पाल, अनिल पाल आदि उपस्थित थे।
Dr. Rajesh Ramamurthy leads Tuberculosis Awareness Camp. #TuberculosisAwareness #HealthCamp #DrRajeshRamamurthy