प्रथम श्रावण दिवस पर बाबा भूतनाथ परिसर में रूद्राभिषेक का आयोजन, धर्म संघ के 67 वें स्थापना दिवस पर इस आयोजन में दर्जनों संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने लिया भाग
- Dharam/AasthaHindi NewsMANDI
- July 16, 2024
- No Comment
- 105
प्रथम श्रावण दिवस पर बाबा भूतनाथ परिसर में रूद्राभिषेक का आयोजन, धर्म संघ के 67 वें स्थापना दिवस पर इस आयोजन में दर्जनों संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने लिया भाग
बीरबल शर्मा
मंडी, 16 जुलाई। धर्म संघ मंडी ने अपने 67 वें स्थापना दिवस को श्रावण मास के प्रथम दिन मंगलवार को प्राचीन बाबा भूतनाथ मंदिर परिसर में रूद्राभिषेक कार्यक्रम के तौर पर आयोजित किया। इस आयोजन में मंडी शहर की दर्जनों सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस आयोजन में मंडी नगर निगम के मेयर वीरेंद्र भट्ट पूजा अर्चना से पूर्णाहुति तक मौजूद रहे जबकि अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डॉ मदन लाल, उपमंडलाधिकारी मंडी सदर प्रोबेशनर चंद्र प्रकाश ने भी आरती व पूर्णाहुति में शामिल होकर अपनी भूमिका निभाई।
धर्म संघ के प्रधान भीम चंद सरोच, वरिष्ठ उपप्रधान हरीश वैद्य, मुख्य सलाहकार डॉ ओम राज शर्मा, सचिव केप्टन ज्ञान चंद सैणी, मुरारी लाल शर्मा, प्रकाश चंद कश्यप, गीतांजली शर्मा, दीना नाथ सैणी, नीरज हांडा, मंजुला शर्मा, पीसी शर्मा समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों व संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरूआत बाबा भूतनाथ मंदिर में पूजा अर्चना से हुई। मंगलवार को श्रावण महीने का पहला दिन था ऐसे में भगवान शिव की पूजा अर्चना व गणपति पूजन के बाद मुख्य यजमान भीम चंद सरोच व उमा सरोच की अगुवाई में 15 दंपतियों ने रूद्राभिषेक कार्यक्रम में भाग लिया। प्रचंड विद्वानों पंडित दिनेश शर्मा व जैदरथ शर्मा ने मंत्रोच्चारण के साथ इस रूद्राभिषेक कार्यक्रम को संपन्न करवाया।
इस मौके पर विश्व शांति व जनकल्याण के शांति हवन किया गया जिसकी पूर्णाहुति में बड़ी तादाद में लोगों ने भाग लिया। धर्मसंघ की ओर से नगर निगम के मेयर वीरेंद्र भट्ट, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डॉ मदन कुमार, उपमंडलाधिकारी प्रोबेशनर चंद्र प्रकाश, विभिन्न संस्थाओं जिनमें बीर मंडल, राजपूत सभा, ब्राहमण सभा, श्री विश्वकर्मा सभा, पेंशनरज संगठन समेत अन्य संगठन भी शामिल थे के प्रधानों व प्रतिनिधियों को मफलर पहनाकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। खीर के प्रसाद के साथ साथ मंडयाली धाम भी परोसी गई।