
फोरलेन की कटिंग से कभी भी जमींदोज हो सकता है हिम प्रकाश का मकान, एसडीएम से लगाई गुहार
- Aap ke LiyeHindi NewsMANDI
- March 3, 2025
- No Comment
- 227
बीरबल शर्मा
मंडी, 3 मार्च। पठानकोट मंडी फोरलेन के तहत आने वाली टांडू पंचायत के गांव टांडू में की जा रही कटिंग से हिम प्रकाश का मकान खतरे में आ गया है। हिम प्रकाश ने सोमवार को उपमंडलाधिकारी नागरिक यानी एसडीएम मंडी को एक पत्र देकर गुहार लगाई कि उसके मकान को बचाया जाए। हिमप्रकाश ने कहा कि उसका मकान खसरा नंबर 388 /111 पर स्थित है और आज कल इसके नीचे फोरलेन का काम चला हुआ है जिसमें पहाड़ को काटा जा रहा है। इस कटिंग के चलते उसके घर के आगे बड़ी ढांक बन गई और मशीनरी के चलने से घर में दरारें आ गई हैं। यहां तक कि उसके मकान की नींव भी बाहर आ गई है इस कारण से उसका 10 कमरे वाला घर शौचालय,पूजा घर, स्नानागार समेत कभी भी गिर सकता है। खतरे को देखते हुए उन्होंने पांच कमरे, स्नानागार व शौचालय तो खाली भी कर दिया है। बाकी घर भी रहने के लिए सुरक्षित नहीं है। कभी भी कोई जानी नुकसान हो सकता है। हिम प्रकाश ने कहा मेरे पास जो जमीन थी उस पर यह मकान बना लिया था अब तो नया मकान बनाने के लिए जमीन भी नहीं बची है। आसपास में सरकारी भूमि है जो सुरक्षित जगह पर भी है। उन्होंने एसडीएम से गुहार लगाई कि वह मौके पर आएं और जरूरी कार्रवाई करके उनकी समस्या का समाधान करें।
फोटोः गांव टांडू में खतरे की जद में आया हिम प्रकाश का मकान व उसमें पड़ी दरारें