मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने शिलाई में सुनी लोगों की समस्याएं, विकास को बताया प्राथमिकता
- Aap ke LiyeHindi NewsSIRMOUR
- October 15, 2024
- No Comment
- 269
मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने शिलाई में सुनी लोगों की समस्याएं, विकास को बताया प्राथमिकता
पांवटा साहिब, 15 अक्तूबर: उद्योग, संसदीय मामले एवं श्रम रोज़गार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने आज अपने सिरमौर प्रवास के दौरान शिलाई में जनता की समस्याएं सुनी और त्वरित समाधान के निर्देश दिए। क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में मंत्री से मिले और अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया, साथ ही व्यक्तिगत समस्याओं पर भी चर्चा की।
क्षेत्र के विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों ने मंत्री के समक्ष अपने क्षेत्र से जुड़ी मांगें भी रखीं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री चौहान ने कहा, “मैं शिलाई विधानसभा क्षेत्र का जनप्रतिनिधि हूं और इस क्षेत्र का विकास मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है।” उन्होंने बताया कि अब तक उनके कार्यकाल में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सिंचाई और पेयजल जैसी कई विकास योजनाएं शुरू की गई हैं, जिनसे क्षेत्र के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।
मौके पर ही कई समस्याओं का समाधान करने के बाद, कुछ मामलों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को सौंपा गया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित समस्याओं का समाधान शीघ्र सुनिश्चित किया जाए। मंत्री चौहान ने आश्वासन दिया कि जनता द्वारा रखी गई सभी मांगों को प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा।
इस अवसर पर अध्यक्ष मार्केटिंग कमेटी सीता राम शर्मा, पंचायती राज संस्थानों के चुने हुए प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
**#HarshvardhanChauhan #ShillaiDevelopment #PublicMeeting**