कोलकाता में प्रशिक्षु डाक्टर के साथ हुई दरिंदगी के विरोध में प्रदेश में शनिवार को ठप रखी जाएंगी स्वास्थ्य सेवाएं, निजि अस्पतालों में भी रहेगी हड़ताल, केवल आपातकालीन सेवाएं रहेंगे हड़ताल से मुक्त
- Anya KhabrenHindi NewsMANDI
- August 16, 2024
- No Comment
- 467
कोलकाता में प्रशिक्षु डाक्टर के साथ हुई दरिंदगी के विरोध में प्रदेश में शनिवार को ठप रखी जाएंगी स्वास्थ्य सेवाएं, निजि अस्पतालों में भी रहेगी हड़ताल, केवल आपातकालीन सेवाएं रहेंगे हड़ताल से मुक्त
डाक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करे सरकारः डॉ अमित ठाकुर
शुक्रवार से कंधों पर काले बिल्ले लगाकर जताया रोष, न्याय मिलने तक लगाए रखेंगे काले बिल्ले
बीरबल शर्मा
मंडी, 16 अगस्त। कोलकाता के अस्पताल में प्रशिक्षु डाक्टर के साथ हुई दरिंदगी के विरोध में तथा चिकित्सकों को सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश भर के डाक्टरों ने शनिवार को एक दिन की हड़ताल रखने का निर्णय लिया है। शुक्रवार को इस दरिंदगी के विरोध में प्रदेश भर के चिकित्सकों ने कंधों पर बिल्ले लगाकर अपनी सेवाएं दी। हिमाचल प्रदेश चिकित्सा अधिकारी संघ मंडी जिला के प्रधान डॉ अमित ठाकुर ने कहा कि इस दरिंदगी की विरोध में तथा सभी आरोपियों की गिरफ्तारी व उनके खिलाफ फास्ट ट्ेक कोर्ट में केस चलाकर फांसी की सजा दिलाने की मांग व चिकित्सकों की ड्यूटी के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग को लेकर शनिवार को एक दिन की हड़ताल रखी जाएगी। इसमें केवल आपातकालीन सेवाएं ही जारी रखी जाएंगी। उन्होंने बताया कि शनिवार को हिमाचल प्रदेश चिकित्सा संघ की राज्यस्तरीय बैठक ऑनलाइन आधार पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजेश राणा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जब तक सरकार चिकित्सकों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं करती तब तक चिकित्सक कंधों पर काले बिल्ले लगाकर अपनी ड्यूटी देंगे। डॉ अमित ठाकुर ने बताया कि शनिवार को की जा रही एक दिवसीय हड़ताल में निजि अस्पतालों में भी स्वास्थ्य सेवाएं बंद रखी जाएंगी। निजी अस्पताल भी इस आंदोलन में पूरा साथ दे रहे हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि प्रदेश में भी आए दिन हो रही चिकित्सकों के साथ बदसलूकी, मारपीट व दुर्व्यवहार की घटनाओं को देखते हुए सरकार चिकित्सकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे। यदि ऐसा नहीं हो पाता है तो आने वाले दिनों में बेमियादी हड़ताल भी की जा सकती है। डॉ अमित ठाकुर ने आम जनता इस असुविधा के लिए सहयोग मांगते हुए कहा कि कोलकाता के अस्पताल में जो कुछ हुआ उससे न केवल चिकित्सक वर्ग बल्कि आम जनमानस भी बुरी तरह से आहत हुआ है। ऐसे में एक दिन सेवाओं को बंद रख कर सरकार से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने व कोलकाता की निर्भया को न्याय दिलाने के लिए सभी को एक साथ