हेम राज बने रोटरी क्लब मंडी के प्रधान
- Aap ke LiyeHindi NewsMANDI
- July 8, 2024
- No Comment
- 761
हेम राज बने रोटरी क्लब मंडी के प्रधान
बीरबल शर्मा
मंडी, 8 जुलाई।
रोटरी क्लब मंडी की इंस्टालेशन सेरेमनी सोमवार को होटल पार्क व्यू बिजनी में संपन्न हुई जिसमें डीजीई रोटेरियन रोहित ओबेरॉय डीजी 2025-26 मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। इस मौके पर हेम राज शर्मा को रोटरी क्लब मंडी के प्रधान के तौर कार्यभार सौंपा गया। हेम राज शर्मा ने रोटरी क्लब मंडी के बोर्ड आफ डायरेक्टर व अन्य मेहमानों की मौजूदगी में कार्यभार संभाला। इस मौके पर बोर्ड आफ डायरेक्टर को भी शपथ दिलाई गई।
इनमें ई कौषलेश कपूर सचिव, धर्मेंद्र राणा, सुरेंद्र मोहन, कुशाल चंद ठाकुर, नलिन कपूर, गजेंद्र बहल, अनिल गुप्ता, मनोहर लाल गुप्ता, अरूणा कपूर, कृष्णा गुप्ता, मीना ठाकुर व लता गुप्ता ने शपथ ग्रहण की। बीरबल शर्मा को भी रोटरी क्लब मंडी का आनरेरी सदस्य बनाया गया। इस मौके पर नए प्रधान हेम राज शर्मा ने इस साल के लिए अपना विजन डॉक्यूमेंट प्रस्तुत किया।
नए बने सचिव कौषलेश कपूर ने मुख्य अतिथि, सभी मेहमानों का इस आयोजन में शिरक्त करने के लिए आभार जताया। मुख्य अतिथि रोहित ओबराय ने इस मौके पर हिमाचल, पंजाब व जम्मू कश्मीर में रोटरी क्लब द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया तथा कहा कि रोटरी क्लब अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के लिए हमेशा आगे रहा है, रह रहा है तथा आगे भी रहेगा।
समाज सेवा के लिए रोटरी क्लब हमेशा अपनी अग्रणी भूमिका निभाता रहा है और आगे भी इसी तरह से कार्य करता रहेगा। सभी मेहमानों को उपहार के तौर पर पौधे देकर रोटरी क्लब ने हरियाली व पर्यावरण का संदेश इस कार्यक्रम के माध्यम से दिया।