आईटीआई हमीरपुर में मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरुकता शिविर आयोजित, महिलाओं से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई
- Anya KhabrenHAMIRPURHindi News
- March 4, 2024
- No Comment
- 728
आईटीआई हमीरपुर में मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरुकता शिविर आयोजित, महिलाओं से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई
हमीरपुर, 04 मार्च: महिला एवं बाल विकास विभाग और डिस्ट्रिक्ट हब फॉर इंपॉवरमेंट ऑफ विमेन (डीएचईडब्ल्यू) द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) हमीरपुर में ‘वो दिन’ योजना के तहत एक ज़िला स्तरीय जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जागरूकता फैलाना और महिलाओं से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करना था।
शिविर में जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार, आईटीआई के प्रधानाचार्य सुभाष शर्मा, अन्य अधिकारी, कर्मचारी और प्रशिक्षु उपस्थित थे। स्वास्थ्य विभाग के पूर्व जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी सतीश शुक्ला मुख्य वक्ता थे।
मासिक धर्म स्वच्छता पर जोर:
शुक्ला ने मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि किशोरियों और महिलाओं को इस दौरान विशेष ध्यान रखना चाहिए, ताकि वे संक्रमण और बीमारियों से बच सकें। उन्होंने मासिक धर्म से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने और इस विषय पर खुले तौर पर बात करने की आवश्यकता पर भी बल दिया।
महिला सशक्तिकरण योजनाएं:
शुक्ला ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि डीएचईडब्ल्यू महिलाओं और बच्चों से संबंधित सभी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करता है और ग्रामीण महिलाओं तक भी जागरूकता फैलाता है। उन्होंने ज़िले में स्थापित वन स्टॉप सेंटर के बारे में भी जानकारी दी, जो पीड़ित महिलाओं को 5 दिन का अस्थायी आश्रय, मुफ्त कानूनी, चिकित्सा सहायता और परामर्श प्रदान करता है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी का संदेश:
जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि मासिक धर्म एक प्राकृतिक प्रक्रिया है और इस पर खुलकर बात करना ज़रूरी है। उन्होंने किशोरियों और महिलाओं को इस विषय पर जागरूक करने और उन्हें स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम:
शिविर के दौरान आईटीआई प्रशिक्षुओं ने लघु नाटक प्रस्तुत किया और विभिन्न गतिविधियों जैसे भाषण प्रतियोगिता, नारा लेखन और चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया। विजेताओं को पुरस्कार भी दिए गए।
यह जागरूकता शिविर मासिक धर्म स्वच्छता और महिला सशक्तिकरण के बारे में जागरूकता फैलाने में सफल रहा।
#हमीरपुर #आईटीआई #मासिकधर्मस्वच्छता #जागरुकताशिविर #महिलासशक्तिकरण #HimachalPradesh #AwarenessCamp #MenstrualHygiene #WomenEmpowerment #Hamirpur