पोषण मेले में समझाया पारंपरिक व्यंजनों का महत्व

पोषण मेले में समझाया पारंपरिक व्यंजनों का महत्व

पोषण मेले में समझाया पारंपरिक व्यंजनों का महत्व
संतुलित एवं पौष्टिक आहार के बारे में भी दी जानकारी

हमीरपुर 16 सितंबर। बाल विकास परियोजना हमीरपुर के सौजन्य से वृत्त हमीरपुर-2 के वार्ड नंबर 8 में सोमवार को पोषण माह के तहत ‘पोषण मेला’ आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता वृत्त पर्यवेक्षक एवं संरक्षण अधिकारी प्रदीप कुमार चौहान ने की।

उन्होंने बताया कि पोषण माह के दौरान प्रतिदिन विषय तथा गतिविधि आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और इसी कड़ी में ‘पोषण मेले’ भी आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए पौष्टिक एवं संतुलित आहार सबसे जरूरी है। हमारे स्थानीय पारंपरिक व्यंजन भी पौष्टिक गुणों से भरपूर होते हैं। इन्हें हमें अपने दैनिक आहार में अवश्य शामिल करना चाहिए। वृत्त पर्यवेक्षक ने कहा कि बच्चों में कुपोषण की दर को कम करने के लिए गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था में अपने आहार में प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ जैसे दाल, सोयाबीन तथा मोटे अनाज के तौर पर ज्वार, बाजरा, रागी, मक्का और आयरन युक्त आहार जिसमें विशेष तौर पर हरी पत्तेदार सब्जियां तथा मौसमी फल अपने आहार में शामिल करने चाहिए।

प्रदीप कुमार चौहान ने कहा कि गर्भ से लेकर 2 साल तक की आयु के 1000 दिन किसी भी बच्चे की जिंदगी के सुनहरे दिन होते हैं। इस दौरान गर्भवती एवं धात्री महिलाओं तथा शिशुओं के खान-पान, स्वच्छता तथा स्वास्थ्य जांच पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। वृत्त पर्यवेक्षक ने विभागीय योजनाओं जैसे-मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, शगुन योजना, बेटी है अनमोल योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना के बारे में में भी विस्तारपूर्वक बताया।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय आंगनवाड़ी कर्मचारियों तथा आम महिलाओं ने हिमाचली पारंपरिक एवं पौष्टिक व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई। इसके अलावा ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना’ के अंतर्गत दो बेटियों लक्षिता और लावण्या का जन्मोत्सव मनाया गया तथा केक भी काटा गया। नन्हीं बेटियों और उनके माताओं को बधाई संदेश देकर सम्मानित किया गया।

Related post

सरकार पर हावी अफसरशाही: कृषि विभाग के अधिकारियों की मनमानी पर संजय शर्मा की आलोचना

सरकार पर हावी अफसरशाही: कृषि विभाग के अधिकारियों की…

सरकार पर हावी अफसरशाही: कृषि विभाग के अधिकारियों की मनमानी पर संजय शर्मा की आलोचना भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता…
हिमाचल में कांग्रेस की सरकार झूठ बोलने में सबसे आगे : नंदा

हिमाचल में कांग्रेस की सरकार झूठ बोलने में सबसे…

हिमाचल में कांग्रेस की सरकार झूठ बोलने में सबसे आगे : नंदा नेरवा में चलाया भाजपा सदस्यता अभियान चौपाल/शिमला, भाजपा प्रदेश…
औवसी की पार्टी की धमकी से नही डनरे वाला बागवान : चेतन बरागटा

औवसी की पार्टी की धमकी से नही डनरे वाला…

औवसी की पार्टी की धमकी से नही डनरे वाला बागवान : चेतन बरागटा हिमाचल का बागवान अपनी मेहनत से अपनी मार्केट…

Leave a Reply

Your email address will not be published.