अमृतसर मे असमाजिक तत्व व लुटेरे सक्रिय
- Aap ke LiyeHindi News
- April 8, 2024
- No Comment
- 191
अमृतसर मे असमाजिक तत्व व लुटेरे सक्रिय।
कानून व्यवस्था का बुरा हाल। अमृतसर,( कुमार सोनी ) स्थानीय पुलिस स्टेशन ई डिवीजन सिटी कोतवाली के अंतर्गत पड़ते क्षेत्र बाज़ार कटड़ा कन्हैया में स्थित होटल महालक्ष्मी के समक्ष सोमवार की सुबह लगभग साढ़े पांच बजे मोटर साइकिल पर सवार दो युवा लुटेरों ने भगवान भोलनाथ के भगत जिन्हे हम जंगम कहते है सुरजीत सिंह से बुरी तरह मारपीट कर उससे उसका मोबाइल फोन 500 रूपए नकदी व घंटी छीन कर भाग गए। जंगम सुरजीत सिंह ने बताया कि वह रोजाना की तरह अपने घर लोहगढ़ से शिवाला बाग भाईया जा रहा था कि मार्ग में पड़ते कटड़ा कन्हैया बाज़ार में पहुंचने पर दो युवा लुटेरे मोटर साईकल पर सवार होकर आए। उन्होंने मोटर साइकिल रोक कर अचानक मेरे पर हमला कर दिया। मेरे से मारपीट कर जबरी मेरा ओप्पो कम्पनी का मोबाइल फोन , पांच सौ रुपए व उसकी घंटी छीन कर फरार हो गए। सुरजीत सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है। पुलिस स्टेशन सिटी कोतवाली की प्रभारी श्रीमती मनजीत कौर ने कहा पुलिस के पास सीसीटीवी में कैद हुई घटना की फुटेज आ गई है । पुलिस फुटेज को खंगाल कर मामले की जांच कर रही है। क्षेत्र वासियों ने बताया शहर में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है। शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में ऐसी आपराधिक घटनाए घटित होनी आम बात हो गई है । इस बाज़ार में खरीददारी करने वाले पर्यटकों की काफी भीड़ रहती हैं । इस बाज़ार में इससे पहले भी इस प्रकार की कई अपराधी घटनाएं घटित हो चुकी हैं । इलाका निवासियों ने कहा कि गत कुछ माह पहले भी इसी बाजार में एक ही रात में चोर कई दुकानों पर चोरी की घटना करके फरार हो गए थे। जिसका आज तक कुछ भी नहीं बना। चोर आज तक नहीं पकड़े गए। क्षेत्रवासियो ने कहा अब तो सुबह अकेले सैर करने व देर रात को घर आना भी सुरक्षित नहीं रहा। क्षेत्रवासियों ने पुलिस कमिश्नर स. गुरप्रीत सिंह भुल्लर से क्षेत्र में प्रातकाल व रात्रि के लिए पुलिस की गशत लगाने की मांग की है।