महिलाएं अपनी योग्यता से समाज के हरेक क्षेत्र में बुलंदिया छू रही: प्रो. दरबारी लाल
- Aap ke LiyeHindi News
- August 11, 2023
- No Comment
- 130
आर्य गर्ल्स सीसे स्कूल में मनाया स्वतंत्रता दिवस
अमृतसर,(राहुल सोनी )
लोहगढ़ स्थित आर्य गर्ल्स सीसे स्कूल में प्रिंसिपल रीटा रानी की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस बड़े सम्मान व श्रद्धा से मनाया गया। समारोह मे मुख्यातिथि पंजाब के पूर्व डिप्टी स्पीकर प्रो. दरबारी लाल शामिल हुए । उन्होंने अपने संबोधन में सर्वप्रथम स्वतंत्रता दिवस की सबको बधाई दी और स्वतंत्रता संघर्ष के इतिहास को विस्तारपूर्वक छात्राओं के सामने रखा। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को नमन किया। प्रो. लाल ने कहा कि 21वीं शताब्दी महिलाओं का युग है। आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में महिलाएं अपनी योग्यता, कार्यकुशलता और विवेकशीलता से समाज के हरेक क्षेत्र में बुलंदिया छू रही है। आज बेटियां अध्यापक, प्राध्यापक, वकील, डॉक्टर, इंजीनियर, जज, पुलिस अफसर, मिनिस्टर और कई देशों में प्रधानमंत्री भी बनी हुई है। सरकारें भी बेटियों के उज्जवल भविष्य के निर्माण के लिए हर तरह से उच्चकोटि की शिक्षा प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही।
प्रो. लाल ने कहा कि बेटियों को जीवन में क्या बनना है, इसके बारे में अभी से संकल्प करना चाहिए और दिन रात कठिन परिश्रम करके अपनी मंजिल हासिल करनी चाहिए। इस दौरान संजीव अरोड़ा, पूनम भाटिया , दीपक कनोजिया ने भी इतिहास पर अपने विचार रखे। प्रो. लाल नेे स्कूल दस पंखे और बच्चों को फल मिष्ठान भेंट किए। प्रिंसिपल रीटा रानी ने प्रो. दरबारी लाल की समाज के प्रति अच्छी सेवाओं के लिए उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान प्रो. लाल ने राष्ट्रीय ध्वज लहराया और बच्चों ने देश भक्ति के गीत पेश किए। इस मौके पर पूजा रानी, मंजू, शोभा जोशी, पूनम सूद, बिंदिया मेहरा, सरोज कुमारी, भारती, रौशनी, पूनम शर्मा, मनी, रेखा, एडवोकेट कंवर रजिंदर सिंह, हरीश कपूर, युद्धवीर बबू, एसके भारद्वाज, जवाहर पाठक, सुजिंदर सिंह पाली, गुलशन कुमार, महंत अश्वनी कुमार, रविंदर कुमार, नवदीप शर्मा, जनकराज लाली आदि मौजूद थे।