कांग्रेस सरकार और नाकामियाँ , जयराम ठाकुर का तीखा हमला
- Anya KhabrenBILASPURHindi NewsSHIMLA
- December 12, 2024
- No Comment
- 64
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने दो साल के कार्यकाल का जश्न मनाने में 25 करोड़ रुपए से अधिक खर्च किए, जबकि इसके पास बताने के लिए कोई भी उपलब्धि नहीं है। ठाकुर ने यह भी कहा कि यह कार्यकाल सरकार की नाकामियों का दस्तावेज है और मंच पर जोर-जोर से चिल्लाने से सच नहीं बदलता है। उन्होंने मांग की कि अगर परिवहन निगम के मंत्री में नैतिकता है, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि एचआरटीसी के पेंशनर्स की पेंशन समय पर नहीं आई थी।
उन्होंने कांग्रेस के प्रभारी द्वारा उपयोग की गई अपमानजनक भाषा की निंदा की और कहा कि भाजपा इसे सहन नहीं करेगी। ठाकुर ने उप मुख्यमंत्री पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनकी स्थिति हताशा की है और वे जो बोल रहे हैं, वह उनकी कुंठा का परिणाम है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में गुटबाजी चरम पर है और नेताओं के बीच अपने आपको साबित करने की होड़ मची हुई है।
जयराम ठाकुर ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत हजारों करोड़ रुपए खर्च किए हैं, लेकिन 25 रुपए प्रति टॉयलेट सीट टैक्स लगाना घटिया कृत्य है। उन्होंने कहा कि यह टैक्स बाद में वापस ले लिया गया, लेकिन मंत्री की वेबसाइट पर इसकी अधिसूचना अभी भी मौजूद है।
उन्होंने सरकार से मांग की कि वह विपक्ष द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों का जवाब दे और सभी घोटालों की जांच करवाए। ठाकुर ने स्पष्ट किया कि सरकार को अपनी नाकामियों पर चर्चा करने के बजाय विपक्ष को कोसने का काम नहीं करना चाहिए।
#JaiRamThakur #HimachalPradesh #Congress #PressConference #PoliticalDebate #GovernmentAccountability