देहरा की विधायक कमलेश ठाकुर ने बौंगता में सुनीं जनसमस्याएं, समाधान का दिया भरोसा
- Anya KhabrenHindi NewsKANGRA
- December 5, 2024
- No Comment
- 207
धर्मशाला, 5 दिसंबर।
देहरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक कमलेश ठाकुर ने गुरुवार को ग्राम पंचायत बौंगता का दौरा किया और स्थानीय निवासियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र के लोगों की दैनिक समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए।
विकास कार्यों के साथ जनसमस्याओं को हल करना प्राथमिकता
विधायक ने कहा कि क्षेत्र में चल रहीं बड़ी विकास परियोजनाओं के साथ-साथ लोगों की रोजमर्रा की समस्याओं को हल करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, “मैं नियमित रूप से पंचायतों का दौरा कर जनता की समस्याओं को समझने और उनका निराकरण करने का प्रयास कर रही हूं।”
पंचायत को देहरा तहसील में जोड़ने की मांग
ग्रामवासियों ने विधायक के सामने अपनी पंचायत और पटवार सर्किल को हरिपुर तहसील से हटाकर देहरा तहसील में शामिल करने की मांग रखी। इस पर विधायक ने कहा कि यदि ग्रामवासी प्रस्ताव प्रस्तुत करें तो इसे शीघ्रता से पूरा किया जाएगा।
पानी और आवारा पशुओं की समस्याओं का समाधान
विधायक ने पानी की समस्या को जल्द हल करने का आश्वासन दिया। साथ ही, किसानों को आवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए खेतों के क्लस्टर बनाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि भूमि के क्लस्टर बनने के बाद कृषि विभाग की ओर से कांटेदार तारों की व्यवस्था की जाएगी, जिससे किसानों को लाभ होगा।
सीएम कार्यालय के लिए जताया आभार
ग्रामवासियों ने देहरा में सीएम कार्यालय खोलने के लिए विधायक का धन्यवाद किया।
स्वागत और उपस्थिति
ग्राम पंचायत बौंगता की प्रधान निशा देवी ने विधायक का स्वागत किया। इस दौरान तहसीलदार हरिपुर सुरेश कुमार, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सुरेश वालिया, बीडीओ देहरा मुकेश कुमार, सहायक अभियंता विद्युत विभाग त्रिलोक, जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता मुनीश कुमार, बीडीसी निरुपमा और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।