( Krishna Janmashtami) जन्माष्टमी के उपलक्ष में ,यशोद्धा रा छोरू, भजन किया जारी
- Breaking NewsENTERTAINMENTHindi NewsMANDIRELIGION
- August 12, 2024
- No Comment
- 529
( Krishna Janmashtami) जन्माष्टमी के उपलक्ष में ,यशोद्धा रा छोरू, भजन किया जारी
मंडी, 12 अगस्त। कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में मंडी के प्रख्यात भजन गायक ललित शर्मा एवं शर्मा ब्रदर्स ने , हम हिमाचली है।, द्वारा एक सुंदर कृष्ण भजन ,यशोधा रा छोरू, जारी किया। ललित शर्मा ने बताया कि जन्माष्टमी उत्सव को देखते हुए इसे विशेष तौर पर तैयार करके आम जनता के लिए प्रस्तुत किया गया है। इसे सोमवार को मंडी के प्रख्यात एम सजं फर्नीचर द्वारा विमोचित किया गया।
On the occasion of Krishna Janmashtami, renowned devotional singer Lalit Sharma and the Sharma Brothers, under the banner of “Hum Himachali Hain,” released a beautiful Krishna bhajan titled “Yashodha Ra Choru.” Lalit Sharma shared that this bhajan has been specially crafted for the public in light of the Janmashtami festivities. The bhajan was unveiled on Monday by the famous M. Sanj Furniture of Mandi.
It’s noteworthy that the artists of the “Hum Himachali Hain” group, famous as Lalit Sharma and Brothers, have made a significant impact with their devotional songs. This new bhajan, “Yashodha Ra Choru,” dedicated to the public on Janmashtami, is a traditional Mandi bhajan that has been sung for centuries. However, it has been reimagined and presented in a fresh and captivating style.
The music and video of this bhajan have been produced by Kapil Brothers. This traditional bhajan narrates the divine plays of Lord Krishna. The bhajan is available to the public on the “Hum Himachali Hain” YouTube channel.
गौरतलब है कि ललित शर्मा एवं ब्रदर्स के नाम से मशहूर हम हिमाचली हैं ग्रुप के कलाकार अपने भजनों से खूब धूम मचा चुके हैं। जन्माष्टमी के उपलक्ष में यह जो भजन , यशोद्धा रे छोरू, जनता को समर्पित किया गया है यह मंडी का पारंपरिक भजन है जिसे सदियों से गाया जा रहा है मगर इसे नए कलेवर व आकर्षक अंदाज में तैयार करके प्रस्तुत किया गया है।
इस भजन का संगीत एवं वीडियो कपिल ब्रदर्स द्वारा तैयार किया गया है। इस पारंपरिक भजन में श्री कृष्ण की लीलाओं का वर्णन किया गया है। यह भजन आम जनता के लिए ,हम हिमाचली हैं नाम के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।
#KrishnaJanmashtami #LalitSharma #YashodhaRaChoru #HumHimachaliHain #DevotionalSongs #MandiBhajan #KapilBrothers #TraditionalMusic