मंडी: मीनाक्षी की मौत हत्या, ससुराल वालों पर FIR, सीसीटीवी फुटेज में खुलासा
- Anya KhabrenHindi NewsMANDI
- April 24, 2024
- No Comment
- 81
मंडी: मीनाक्षी की मौत हत्या, ससुराल वालों पर FIR, सीसीटीवी फुटेज में खुलासा
मंडी, 24 अप्रैल: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बल्ह थाना क्षेत्र के तहत गुटकर में 30 वर्षीय मीनाक्षी पत्नी प्रिंस की छत से गिरने से मौत हो गई थी। इस घटना को लेकर मायका पक्ष ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। अब इस घटनाक्रम के दो सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। हालांकि दोनों ही फुटेज स्पष्ट नहीं है, लेकिन मायका पक्ष की शिकायत के आधार पर पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ शक के आधार पर धारा 302 यानी हत्या का मुकदमा दर्ज कर दिया है।
मीनाक्षी की हत्या का आरोप, ससुराल वालों पर FIR
मृतका मीनाक्षी के भाई प्रांशुल शर्मा, बहन नीतिशा शर्मा और मुस्कान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनकी बहन आत्महत्या नहीं कर सकती और उसकी हत्या की गई है। उनका कहना है कि मीनाक्षी छत से नहीं गिरी, बल्कि उसे छत से फेंका गया है।
पुलिस पर दबाव डालकर हत्या का मामला दर्ज
मीनाक्षी के परिजनों ने बताया कि पहले पुलिस ने इस मामले में आत्महत्या का मामला दर्ज किया था। लेकिन उनके बार-बार दबाव डालने के बाद अब जाकर हत्या का मामला दर्ज हुआ है। उन्होंने पुलिस से अपनी मृतक बहन को न्याय दिलाने और इसकी उचित जांच करके दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है।
मीनाक्षी की बीमारी
दरअसल, मीनाक्षी का मायका मंडी जिला के करसोग में है और चार वर्ष पहले गुटकर में उसकी शादी प्रिंस से हुई थी। इसकी तीन वर्षीय बेटी भी है। बताया जा रहा है कि मृतका पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थी और गंभीर बीमारी से जूझ रही थी।
सीसीटीवी फुटेज में क्या?
सामने आए सीसीटीवी फुटेज में मीनाक्षी को छत पर जाते हुए देखा जा सकता है। हालांकि, उसके बाद क्या हुआ, यह स्पष्ट नहीं है।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और मृतका के परिजनों और ससुराल वालों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।
#Mandi #HimachalPradesh #SuspiciousDeath #Meeenakshi #MurderCase #CCTVFootage #FamilySeeksJustice #FIRagainstInLaws #PoliceInvestigation