
श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा गठित समिति की बैठक सम्पन्न
- Anya KhabrenHindi News
- February 4, 2025
- No Comment
- 27
अमृतसर,( कुमार सोनी )
अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह द्वारा गठित सात सदस्यीय समिति की प्रथम बैठक मंगलवार को पटियाला में सम्पन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी बैठक 11 फरवरी को बहादुरगढ़ में होगी। आगामी होने वाली बैठक में शिरोमणि अकाली दल के कार्यवाहक अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड को भी आमंत्रित किया गया है।
यह जानकारी बैठक के बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने पत्रकारों को देते हुए बताया कि श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार के आदेश अनुसार सात सदस्यीय समिति की प्रथम बैठक हुई। उन्होंने कहा बैठक बड़े सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई।
बैठक में सदस्यों ने खुलकर अपने अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा समिति का मुख्य उद्देश्य शिअद की नई सदस्यता प्रक्रिया की निगरानी करना है। गौरतलब है गत 2 दिसंबर को श्री अकाल तख्त साहिब ने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल व अन्य नेताओ को धार्मिक सजा सुनाने के बाद इस समिति का गठन किया था।