पूर्व प्रधानमंत्री डा.मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन के लिए परिवार सहित पहुंचे सांसद औजला
- Anya KhabrenHindi News
- December 28, 2024
- No Comment
- 35
हिंदू कालेज की तरफ से भी भेंट किए श्रद्धासुमन
अमृतसर, ( कुमार सोनी )
देश के पूर्व प्रधानमंत्री डा.मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शनों के लिए सांसद गुरजीत सिंह औजला ने परिवार सहित उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। दिल्ली स्थित आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में रखे डा. मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर पर सांसद औजला ने अमृतसर व हिंदू कालेज की तरफ से भी श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री डा.राजकुमार वेरका, सांसद औजला की पत्नी अनदलीब कौर औजला, उनका बेटा बाबर औजला, पूर्व विधायक जुगल किशोर शर्मा, दिनेश बस्सी ने भी दिवंगत नेता स्वर्गीय डॉ मनमोहन सिंह के पार्थिक शरीर पर श्रदासुमन भेंट कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सांसद गुरजीत सिंह औजला ने नम आंखों से पूर्व प्रधानमंत्री और महान अर्थशास्त्री को अंतिम विदाई दी। सांसद औजला ने कहा कि डा.मनमोहन सिंह उनके लिए हमेशा मार्गदर्शक रहे हैं। उनकी छत्र छाया में ही उन्होंने राजनीति के गुर सीखे वहीं अमृतसर के प्रति डा.मनमोहन सिंह का प्यार हमेशा उन्हें प्रेरित करता रहा है।
गुरु नगरी से उनका खास संबंध रहा है और वह हमेशा यहां के लिए नई योजनाएं लाने की बात करते थे। सांसद औजला ने कहा कि डा.मनमोहन सिंह ने उनके लोकसभा चुनावों के दौरान भी उनके लिए और अमृतसर के लोगों के लिए संदेश भेजा था। वह हमेशा उन्हें सकारात्मक सीख देते थे और जब भी उनसे मुलाकात होती थी तो उनमें गुरु नगरी के प्रति दुगुने उत्साह से काम करने की ललक पैदा होती थी। सांसद औजला ने कहा कि वह ना केवल खुद बल्कि उनके परिवार का हर सदस्य डा.मनमोहन सिंह के जीवन से और उनकी सादगी से प्रभावित है और उनकी सीख जिंदगी भर उनके साथ चलेगी।
सांसद औजला ने कहा कि अमृतसर के हिंदू कालेज से डा.मनमोहन सिंह ने अपनी शिक्षा पूरी की थी इसीलिए उनकी तरफ से और गुरु नगरी के हर नागरिक की तरफ से भी उन्होंने डा. साहिब को श्रद्धा के फूल अर्पित किए हैं और कामना करते हैं कि परमात्मा उन्हें अपने चरणों में निवास दे। इस अवसर पर डॉ मनमोहन सिंह के परिवार के सदस्यों सहित कांग्रेस पार्टी के दिग्गज व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।